जानें पूरा ऑफर
Flipkart के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए HDFC Bank का क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना जरूरी है, क्योंकि बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर की जानकारी देते हुए लिखा है कि ये इस लाभ ग्राहक सिर्फ फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग के दौरान ले सकते है और एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 2 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
27 मई तक मिलेगा ऑफर का लाभ
फ्लिपकार्ट पर HDFC Bank का ये ऑफर 27 मार्च तक के लिए ही है। इसके तहत HDFC क्रेडिट व डेबिट EMI ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं HDFC डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 500 रुपये की छूट मिल रही है। बता दें कि अगर आप एचडीएफसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से 20,000 रुपये की शॉपिंग करते हैं तो करीब 2000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं 13,000 रुपये की खरीद पर इंस्टैंट 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
JioMart की Website लॉन्च, जानें कैसे करेंगे इस्तेमाल, प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर
iPhone SE 2 पर भी छूट
इसके अलावा Flipkart से iPhone SE 2 का भुगतान अगर HDFC Bank कार्ड से करते हैं तो आपको 3,600 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। iPhone SE 2020 के 64 जीबी स्टोरेज को 42,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये रखी गयी है। टॉप मॉडल 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद तीनों वेरिएंट को क्रमश- 38,900 रुपये, 44,200 रुपये और 54,700 रुपये में खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में सामानों का ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है।