scriptRealme Smart TV भारत में लॉन्च, 2 जून से शुरू होगी सेल, जानें कीमत व ऑफर्स | Realme Smart TV Launch in India, Price, Sale, Offers, Discount | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Realme Smart TV भारत में लॉन्च, 2 जून से शुरू होगी सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

Realme Smart TV भारत में लॉन्च
2 जून से Flipkart, Realme.com पर शुरू होगी सेल
12,999 रुपए है टीवी की शुरुआती कीमत

May 25, 2020 / 03:59 pm

Pratima Tripathi

Realme Smart TV Launch in India, Price, Sale, Offers, Discount

Realme Smart TV Launch in India, Price, Sale, Offers, Discount

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में अपना पहला Realme Smart TV लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने टीवी को दो साइज वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला 32-inch स्मार्ट टीवी और दूसरा 43-inch स्मार्ट टीवी शामिल है। अगर बात करें कीमत ( Realme Smart TV Price ) की तो दो दोनों Smart TV को क्रमश- 12,999 रुपए और 21,999 रुपए है। भारत में इनकी सेल ( Realme Smart TV Sale ) 2 जून से शुरू होगी। ग्राहक Realme.in और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। साथ ही टीवी बिक्री के लिए ऑफलानइ स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

Realme Smart TV Offer

अगर ऑफर्स की बात करें तो दोनों वेरिएंट की खरीदारी के साथ 6 महीने का फ्री YouTube Premium सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली EMI का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी Realme Smart TV के पैनल पर एक साल की वारंटी भी दे रही है। इतना ही नहीं, आर्डर प्लेस के 48 घंटे के भीतर टीवी इंस्टालेशन सर्विस फ्री है।

Realme Smart TV Specifications

Realme Smart TV में बेजेललेस एलईडी डिस्प्ले है। 32 इंच HD Ready डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1366×768 pixels है। वहीं 43 इंच फुलएचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 pixels है। इस स्मार्ट टीवी में Croma Boost Picture Engine दिया गया है, जो 400 nts अल्ट्रा ब्राइटनेस देगी। टीवी में MediaTek MSD6683 प्रोसेसर का इस्तेमाल है, जो ARM Cortex-A53 CPU और Mali-470 MP3 GPU के साथ आता है।

Desi Zoom App बनाने के लिए सरकार ने 10 भारतीय IT कंपनियों को किया सेलेक्ट

दोनों स्मार्ट टीवी Android TV 9 Pie पर रन करता है। इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्मार्ट टीवी में 24W क्वॉड स्पीकर है। टीवी Dolby Audio और Bluetooth 5.0 को सपोर्ट करता है। इसमें Google Assistant, Google Play Store, Netflix, Amazon Prime Video और YouTube पहले से मौजूद मिलेंगे। बता दें कि रियलमी ने Realme Watch और Realme Buds Air Neo true wireless earphones भी उतारा है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Realme Smart TV भारत में लॉन्च, 2 जून से शुरू होगी सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो