Noble Skiodo 24-inch (NB24VRI01) स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 24 इंच की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसमें 1 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्टस दिए गए हैं। इसके अलावा बेहतर साउंट क्वालिटी के लिए 20W का स्पीकर दिया गया है। इसके आप आसानी से गेम खेल सकते है। Flipkart से टीवी को 189 रुपये के EMI के तहत खरीद सकते हैं। इसके अलावा पुराने टीवी के तहत 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है।
WhatsApp Pay भारत में इस दिन होगा लॉन्च, गूगल पे को मिलेगी कड़ी टक्कर
Noble Skiodo 32-inch (NB32R01) स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इस टीवी को भी ग्राहक नो कॉस्ट EMI के तहत 237 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर कंपनी की तरफ से 4,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है यानी पुरानी टीवी दे कर 4000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा टीवी का भुगतान अगर ICICI Bank और Axis Bank के कार्ड से करते हैं तो 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। इसमें भी कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्टस दिए गए हैं।
नोबल स्कीडो 32-inch HD ready और 40-inch full HD Smart TVs android os पर रन करता है और ये Facebook, YouTube, Hotstar, Amazon Prime और Netflix app को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा टीवी Google Play Store को भी सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से गेम और ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।