scriptMi TV 4A Pro 49 इंच के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत | Mi TV 4A Pro 49 inch. price cut in India | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Mi TV 4A Pro 49 इंच के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Mi TV 4A Pro 49 इंच के दाम में हुई कटौती।
29,999 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्ट टीवी।
Mi TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में 7000 रुपये की कटौती।

Mar 16, 2019 / 10:44 am

Pratima Tripathi

mi tv

Mi TV 4A Pro 49 इंच के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने Mi TV 4A Pro 49 inch की कीमत में भारी कटौती की है। इसके बाद इस टीवी को ग्राहक 29,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 31,999 रुपये रखी गयी थी, लेकिन जनवरी में इसके दाम में 1000 रुपये की कटौती की गयी थी, जिसके बाद टीवी की कीमत 30,999 रुपये हो गयी।
यह भी पढ़ें

1 मिनट में डाउनलोड करें Voter ID कार्ड, ऐसे देख सकते हैं लिस्ट में नाम

इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक नई कीमत के साथ Amazon.in, Flipkart, Mi ऑनलाइन साइट और Mi होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Mi TV 4A Pro 49 इंच में फुल-HD LED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 64 बिट क्वाड-कोर एमलोजिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज मौजूद है और इसमें 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद है। टीवी शाओमी के पैचवॉल के साथ है।
यह भी पढ़ें

ये हैं 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत मात्र 13,999

इससे पहले शाओमी ने अपने Mi TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में 7000 रुपये की कटौती की थी। इस नई कीमत के साथ ग्राहक टीवी को mi.com से खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसका डिस्प्ले दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले है और इसमें क्वैड-कोर Amlogic Cortex A53 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
यह भी पढ़ें

2 महीने की वैधता वाला Airtel का नया प्लान लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग

Mi LED TV 4 Pro 55 इंच में जबरदस्त साउंड के लिए दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक एवी पोर्ट और एक S/PDIF पोर्ट, टीवी ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Mi TV 4A Pro 49 इंच के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो