इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक नई कीमत के साथ Amazon.in, Flipkart, Mi ऑनलाइन साइट और Mi होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Mi TV 4A Pro 49 इंच में फुल-HD LED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 64 बिट क्वाड-कोर एमलोजिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज मौजूद है और इसमें 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद है। टीवी
शाओमी के पैचवॉल के साथ है।
इससे पहले शाओमी ने अपने Mi TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में 7000 रुपये की कटौती की थी। इस नई कीमत के साथ ग्राहक टीवी को mi.com से खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसका डिस्प्ले दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले है और इसमें क्वैड-कोर Amlogic Cortex A53 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
Mi LED TV 4 Pro 55 इंच में जबरदस्त साउंड के लिए दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक एवी पोर्ट और एक S/PDIF पोर्ट, टीवी ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।