कंपनी ने JioLink सर्विस को शुरुआत में केवल अपने कर्मचारियों के लिए पेश किया था, लेकिन फिर रिलायंस जियो 4G सर्विस के लॉन्च होने के बाद इसकी जरूरत कम हो गयी। अगर आप के पास जियो लिंक मॉडम पड़ा है, तो इन प्लान को रीचार्ज करवा करके बेस्ट डेटा का बेनिफिट ले सकते हैं।
Realme Narzo 10 और Narzo 10A की एक बार फिर लॉन्चिंग कैंलिस
जियो लिंक प्लान में 699 रुपये में एक महीने की वैधता, 2099 रुपये में तीन महीने की वैधता और 4199 रुपये में 6 महीने की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इसमें डेटा की बात करें तो 699 रुपये वाले प्लान में हर दिन 5जीबी डेटा के साथ 16जीबी एक्स्ट्रा मिलेगा यानी कुल 156जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
वहीं 2,099 रुपये वाले रीचार्ज में हर दिन 5जीबी डेटा के साथ 48जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा।सबसे महंगा प्लान 4,199 रुपये का है, जिसमें हर दिन 5जीबी डेली डेटा के साथ 96जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। यानी इस प्लान में कुल 1076GB डेटा ( Jio 1076GB Data ) मिलेगा। बता दें कि एक्स्ट्रा डेटा का ऑफर उ्हें ही मिलेगा जिन्होंने पहले ही जियो लिंक सर्विस ले रखी है। ध्यान रहे कि इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।