Kodak 32HDXSMART XPRO TV 32 इंच के इस स्मार्ट टीवी में क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.5GHz के साथ आता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी कि स्टोरेज दी गई है। टीवी का डिस्प्ले साइज 80cm है, जो (1366 x 768) पिक्सल रिज्यूलेशन के साथ आता है। इस टीवी में अधिकतम 20W की साउंड क्वालिटी दी गई है, जो पांच साउंड स्टैंडर्स, म्यूजिक, मूवी, स्पोर्ट्स और यूजर साउंड मोड के साथ आता है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में पहले से ही नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, यूट्यूब, जीमेल, फेसबुक और होटस्टार जैसे ऐप्स दिए हैं। यह टीवी एंड्रॉयड 7.1 नॉगट को सपोर्ट करता है।
Kodak 40FHDXSMARTXPRO TV 40 इंच वाले स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें भी पावर के लिए क्वॉड कोर प्रोसेसर जो 1.5GHz के साथ आता है। इस टीवी का स्क्रीन साइट 102cm का है, जो (1920 x 1080) पिक्सल रिज्यूलेशन के साथ आता है। इसमें भी 1 जीबी रैम और 8 जीबी कि स्टोरेज दी गई है। 32 इंच वाली टीवी की तरह ही इसमें भी सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रमिंग वाले ऐप्स दिए गए हैं। यह टीवी भी एंड्रॉयड 7.1 नॉगट को सपोर्ट करता है।