बता दें कि 32 इंच से अधिक स्क्रीन वाले TV पर 28% GST और इससे कम साइज वाले टीवी पर 18% जीएसटी वसूला जाता है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों की मांग है कि 28% GST को घटाकर 18% GST कर दिया जाए और 18% लगने वाले GST को कम करके 12% कर दिया जाए। कपनियों का कहना है कि ये तीनों प्रोडक्ट आज के समय में हर घर की जरूरत बन गयी है इसलिए इन्हें लग्जरी नहीं कहना चाहिए।
365 दिनों की वैधता के साथ Airtel का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा अनलिमिटेड डाटा व कॉलिंग का लाभ
इसके अलावा टेलीकॉम सेक्टर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार मोबाइल बिल पर लगने वाले जीएसटी को कम सकती है। फिलहाल मोबाइल बिल के तहत यूजर्स से 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, लेकिन अगर इसमें बदलाव किया जाता है तो सरकार इस दर को बजट में घटाकर 12 फीसदी तक कर सकती है। बता दें कि मोबाइल की खरीद पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है। गौरतलब है कि 5 जुलाई को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण आम बजट है जिससे लोगों को काफी उम्मीदें है कि महंगाई से राहत मिल सकती है।