scriptदिवाली धमाका: 24 महीने की वैधता के साथ Dish TV ने पेश किया नया प्लान, देख सकेंगे 260 से ज्यादा चैनल्स | Festive Offer Dish TV launched 2 new plan with 24 month validity | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

दिवाली धमाका: 24 महीने की वैधता के साथ Dish TV ने पेश किया नया प्लान, देख सकेंगे 260 से ज्यादा चैनल्स

Dish TV का दिवाली धमाका
24 महीने की वैधता के साथ Dish TV ने पेश किया दो नया प्लान
देख सकते हैं 260 से ज्यादा चैनल्स

Oct 14, 2019 / 02:33 pm

Pratima Tripathi

dishvt.jpg

नई दिल्ली: भारत की डीटीएच कंपनी डिश टीवी ( Dish TV ) ने दिवाली पर अपने यूजर्स के लिए फेस्टिवल ऑफर पेश किया है। इसके तहत एयरटेल यूजर्स लंबी वैधता और कम कीमत में ज्यादा चैनल देख सकते हैं। चलिए विस्तार से आपको कंपनी के इस ऑफर की जानकारी देते हैं…

Dish Tv ऑफर

इसके तहत यूजर्स को दो साल के लिए चैनल प्लान खरीदना होगा, जिसमें ग्राहकों को चैनल्स काफी कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। कंपनी के इन दोनों प्लान की बात करें तो Entertainment SD पैक को 5,256 रुपये और Family Entertainment HD पैक को 7,126 रुपये की कीमत बाजार में पेश किया है। इन दोनों प्लान में यूजर्स को 24 महीने (2 साल) की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इन दोनों प्लान में यूजर्स को 260 से ज्यादा चैनल्स देखने का मौका मिलेगा। ऐसे में आपको पहला पैक 219 रुपये और दूसरा पैक 299 रुपये प्रति माह में पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

Mi दिवाली सेल: Redmi K20 और Redmi K20 Pro पर मिल रहा 3,000 रुपये का डिस्काउंट

इसके अलावा Dish TV ने Family English SD को 7,800 रुपये और Family Cricket Pack SD पैक को 6,600 रुपये में पेश किया है। इन दोनों पैक की वैधता भी 24 महीने की है। गौरतलब है कि डिश टीवी ने यूजर्स को अपने से जोड़ने के लिए हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स को 2,499 रुपये की कीमत में पेश किया है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / दिवाली धमाका: 24 महीने की वैधता के साथ Dish TV ने पेश किया नया प्लान, देख सकेंगे 260 से ज्यादा चैनल्स

ट्रेंडिंग वीडियो