घर में AC लगवाने से पहले उसका सही चुनाव बहुत जरूरी होता है। ये तो सभी जानते हैं कि गर्मी में घर का बिजली बिल एसी की वजह से दोगुना हो जाता है, जिससे घर का बजट पूरी तरह से प्रभावित होता है। ऐसे में जरूरी है कि घर में एक अच्छी एसी का इस्तेमाल करें ताकि बिजली बिल कम आए और गर्मी से भी राहत मिल सके। अगर आप अपने घर के लिए 1.5 टन का AC लगवाते हैं और उसकी रेटिंग 3 स्टार है तो ये 10 घंटे में करीब 11 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करता है। वहीं अगर 5 स्टार रेटिंग है तो एसी सिर्फ 9 यूनिट ही खपत करेगा। यानी आप 2 यूनिट बना सकते हैं।
10 अंकों का ही रहेगा आपका Mobile Number, TRAI ने दी सफाई
अगर आप भी अपने घर के लिए एसी खरीद रहे हैं तो उसकी रेटिंग पर ध्यान जरूर दे, क्योंकि अच्छी स्टार रेटिंग वाले एसी कम बिजली बिल खपत करते हैं और गर्मी से राहत देते हैं। इसके अलावा घर में पुराने एसी का इस्तेमाल करने से बचे, क्योंकि इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है। साथ ही गर्मी शुरू होने से पहले एसी को एक बार साफ जरूर कर लें ताकि खराब होने की समस्या से बच सके।