1. MacBook Pro: एप्पल के इस लैपटॉप की खरीदारी पर आप 16,000 रुपये डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही आप सीटी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। यह लैपटॉप 2 वेरिएंट में उपलब्ध है एक 13 इंच टच बार और दूसरा 15 इंच वाला वेरिएंट।
2. MacBook: एप्पल के इस लैपटॉप पर स्टूडेंट्स को 9,000 रुपये का छूट मिलेेगा वहीं सीटी बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी है।
3. iMac: एप्पल के इस सिस्टम को आप 13,700 रुपये की बचत के साथ अपने घर ला सकते हैं।
4. Mac mini: एप्पल के इस प्रोडक्ट की खरीद पर आप 5,990 रुपये बचा सकते हैं। 5. iPad Pro: एप्पल के आईपैड प्रो को 7,400 की छूट पर खरीदा जा सकता है। आईपैड प्रो में पेंसिल स्टाइलस सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 10.50 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन (2224×1668) पिक्सल है। आईओएस 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस आईपैड में 64 जीबी स्टोरेज है। इस डिवाइस का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और फ्रांट पर 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
इन प्रोडक्ट्स के अलावा भी आप सीटी बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर एप्पल के कई और डिवाइस पर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।