scriptApple केे Laptops पर छात्रों को मिल रही है 26,000 रुपये की छूट, ऐसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा | At Apple Laptops, the students are getting a discount of 26,000 rupees | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Apple केे Laptops पर छात्रों को मिल रही है 26,000 रुपये की छूट, ऐसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा

Apple ने छात्रों के लिए ख़ास प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत वह स्टूडेंट्स को अपने कुछ लैपटॉप्स के साथ कई प्रोडक्ट्स पर भी छूट दे रहा है।

Jun 19, 2018 / 11:53 am

Vineeta Vashisth

apple

Apple केे Laptops पर छात्रों को मिल रही है 26,000 रुपये की छूट, ऐसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा

नई दिल्ली: अगर आप स्टूडेंट है और आप कोई लैपट़ॉप खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आप के लिए है। एप्पल ने छात्रों के लिए ख़ास प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत वह स्टूडेंट्स को अपने कुछ लैपटॉप्स के साथ कई प्रोडक्ट्स पर भी छूट दे रहा है। इसके अलावा अगर आप इन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए सीटी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो अपको 10,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। आइए जानते हैं एप्पल के किन-किन प्रोडक्ट पर छूट मिल रहा है और कितना डिस्काउंट
1. MacBook Pro: एप्पल के इस लैपटॉप की खरीदारी पर आप 16,000 रुपये डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही आप सीटी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। यह लैपटॉप 2 वेरिएंट में उपलब्ध है एक 13 इंच टच बार और दूसरा 15 इंच वाला वेरिएंट।
2. MacBook: एप्पल के इस लैपटॉप पर स्टूडेंट्स को 9,000 रुपये का छूट मिलेेगा वहीं सीटी बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी है।

यह भी पढ़ें

Amazon पर Samsung Days Sale शुरू, 5000 रुपये तक कम हुए इन स्मार्टफोन्स के दाम

3. iMac: एप्पल के इस सिस्टम को आप 13,700 रुपये की बचत के साथ अपने घर ला सकते हैं।
4. Mac mini: एप्पल के इस प्रोडक्ट की खरीद पर आप 5,990 रुपये बचा सकते हैं।

5. iPad Pro: एप्पल के आईपैड प्रो को 7,400 की छूट पर खरीदा जा सकता है। आईपैड प्रो में पेंसिल स्टाइलस सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 10.50 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन (2224×1668) पिक्सल है। आईओएस 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस आईपैड में 64 जीबी स्टोरेज है। इस डिवाइस का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और फ्रांट पर 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
इन प्रोडक्ट्स के अलावा भी आप सीटी बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर एप्पल के कई और डिवाइस पर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Apple केे Laptops पर छात्रों को मिल रही है 26,000 रुपये की छूट, ऐसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो