मुल्तानी मिट्टी में दही को मिलाकर छोटे-छोटे दाने पर लगाने से भी राहत मिलती है। इसकी ठंडक आपको छोटे-छोटे दाने की खुजली और जलन से राहत दिलाएगी। दही और मुल्तानी मिट्टी का लेप लगा लें और सूखने के बाद साफ पानी से नहा लें।
सरसों के तेल में एक चम्मच मिलाएं सेंधा नमक, ये 4 बड़ी समस्याएं शरीर से हो जाएंगी दूर
2. एलोवेराछोटे-छोटे दाने की समस्या से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होता है। जो आपको त्वचा से संबंधित समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। इसलिए इसे आप रोजाना रात को सोने से पहले लगा ले। इस उपाय को करने से आपको काफी राहत मिलेगी।
चेहरे पर दाने हटाने के उपाय और चेहरा सुंदर बनाने के लिए तुलसी में प्राकृतिक गुण होते है। तुलसी के पत्ते पानी में पीसकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाए। इस उपाय से फेस पर दानों का इलाज करने में मदद मिलती है।
चंदन और गुलाबजल का बना पेस्ट आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाएगा। इसके साथ ही ये स्किन को साफ करने में मदद करेगा। इसे चेहरे पर लगाकर नैचुरल तरीके से सुखने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।
अगर आप भी नाखूनों की गंदगी और पीलेपन से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो तुरंत आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
5. खीरागर्मी की वजह से भी चेहरे पर दाने निकलने लगते है, इन्हें हटाने के लिए खीरा प्रयोग करे। खीरा पीस कर चेहरे पर लगाने से दाने धीरे धीरे साफ होने लगते है।