सूखी नाक की समस्या को दूर करने के लिए आप अधिक मात्रा में पानी पिएं। क्योंकि अक्सर पानी की कमी की वजह से नाक सूखने की समस्या होने लगती है। खासकर गर्मियों के मौसम में अक्सर शरीर में पानी की कमी होने लगती है और जिससे नाक सूखने लगता है। इसलिए जितना हो सके आप उतना ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें। इससे आप कई तरह की समस्याओं से भी बच सकते है।
फटे होठों की समस्या से राहत दिलाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे
2. नारियल का तेलअगर आप भी सूखी नाक की समस्या से परेशान है तो नारियल का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यदि आपकी नाक अंदर से सूखी-सूखी सी रहती है, तो नाक के अंदर दो बूंद नारियल तेल डालें। इससे आपके नाक के अंदर की त्वचा में नमी बनी रहेगी और ड्राई हुई कोशिकाएं भी स्वस्थ हो जाएंगी। जिससे आपको नाक का सूखापन से जल्द ही राहत मिल जाएगा।
सूखी नाक की समस्या से राहत दिलाने में भाप को भी फायदेमंद माना जाता है। भाप लेने के लिए बड़े बर्तन में पानी गर्म करके भाप ले सकते हैं या फिर स्टीमर से भी भाप ले सकते है। भाप लेने से पहले अपने सिर को तौलिए या किसी कपडे से अच्छे से ढक लें और जितनी देर बर्दाश्त हो सके, उतनी देर आप भाप लें। ऐसा करने से आपको राहत महसूस होगा।
क्या आप आंख में होने वाली खुजली से परेशान हैं, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे तुरन्त निजात
4. बादाम तेलनाक का सूखापन से राहत दिलाने में बादाम का तेल काफी मददगार साबित होता है। बादाम का तेल दो बूँद नाक के अंदर डालने से आपको सूखी नाक से काफी हद तक राहत दिलाती है। इसलिए आप सोने से पहले अपने नाक के अंदर बादाम का तेल डालकर जरूर सोएं। इससे आपको तुरंत राहत महसूस होगी।