scriptChapped Lips Home Remedies: फटे होठों की समस्या से राहत दिलाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे | Home remedies to get relief from chapped lips | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Chapped Lips Home Remedies: फटे होठों की समस्या से राहत दिलाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे

Chapped Lips Home Remedies: सर्दियों के मौसम में होंठ फटने की समस्या आम बात होती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में भी ज्यादातर लोग होंठ फटने और सूखने की समस्या से परेशान रहते है। गर्मियों में बदलते मौसम का सीधा असर हमारे त्वचा और होंठों पर पड़ता है जिसकी वजह से होंठ फटने लगते है।

Apr 28, 2022 / 12:15 pm

Roshni Jaiswal

Chapped Lips Home Remedies: फटे होठों की समस्या से राहत दिलाने में काम आएंगे, ये 5 घरेलू नुस्खे

Home remedies to get relief from chapped lips

Chapped Lips Home Remedies: गर्मियों में गर्म हवा बहने के कारण हमारी त्वचा और होंठ रूखी और बेजान सी हो जाती है। गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने की बहुत ही जरुरत होती है, नहीं तो डिहाइड्रेशन की वजह से भी होंठ फटने और सूखने की समस्या हो सकती है। होंठ फटने की वजह से काफी दिक्कत होती है, जिसकी वजह से होंठ से खून आने लगते है और दर्द भी बहुत ज्यादा होने लगता है। अगर आप भी इस होंठ फटने और सूखने की समस्या से परेशान है, तो कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी है जो आपको इस समस्या से राहत दिला सकते है। तो आइए जानते है इन घरेलू उपायों के बारे में
फटे होंठों से राहत पाने के घरेलू उपाय

1. नारियल का तेल
फटे होंठों से राहत दिलाने में नारियल का तेल मददगार साबित होता है क्योंकि नारियल का तेल में फैटी एसिड पाया जाता है जो हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और साथ ही ये प्राकृतिक रूप से मॉश्चराइजर का काम भी करता है इसलिए नियमित रूप से नारियल का तेल इस्तेमाल करने से फटे होंठों की समस्या से राहत मिलता है और होठ भी सॉफ्ट बने रहते है
यह भी पढ़ें

गर्मी और पसीने की वजह से हुए फंगल इंफेक्शन से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

2. घी
होंठों की समस्या को दूर करने में घी फायदेमंद साबित होता है। इसलिए रोज रात को आप सोने से पहले अपने होठों पर घी लगाकर सोएं, इससे होठों को पोषण मिलेगा। घी की जगह पर आप मक्खन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके होंठ सुबह में सॉफ्ट और नर्म हो जाएंगे।
3. एलोवेरा जेल
फटे और सूखे होंठ से राहत दिलाने में एलोवेरा जेल फायदेमंद होता है। क्योंकि एलोवेरा जेल में एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते है, जो फटे और सूखे होंठों की समस्या को दूर करने में मदद करते है। इसलिए लिए रोजना एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर लगाएं। इससे आपको राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

क्या आप आंख में होने वाली खुजली से परेशान हैं, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे तुरन्त निजात

4. वैसलीन और शहद
वैसलीन और शहद फटे और सूखे होंठों को ठीक करने में मदद करते है क्योंकि वैसलीन होंठों को सॉफ्ट बनाती है और साथ ही इसे पोषण भी देती है। वैसलीन और शहद दोनों को एक साथ मिलाकर लगाने से फटे होंठो के लिए बेहतर पोषण तैयार होता है। इस मिश्रण को अपने होंठों पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर इसे रुई से पोंछ लें। इसे रोजाना लगाने से आपको राहत मिलेगा।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Chapped Lips Home Remedies: फटे होठों की समस्या से राहत दिलाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे

ट्रेंडिंग वीडियो