तुलसी की चाय का यदि आप सेवन करते हैं तो ये सेहत के साथ-साथ सर्दी,जुकाम जैसी समस्या को कम करने में लाभदायक साबित हो सकता है। तुलसी का पत्ता बलगम कि समस्या को कम करने में काफी हद तक लाभदायक होता है। आप फ्रेश तुलसी की कुछ पत्तियों को सूखा लें। इसके बाद आप इन्हें इस्तेमाल करें। आप तुलसी कि चाय या काढ़ा भी बना सकते हैं। ये सर्दी-जुकाम कि समस्या को कम करने के साथ-साथ फेफड़ों को भी स्वस्थ बना के रखने में सहायक होता है।
मेथी के बीज की बात करें तो इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल जैसे गुण होते हैं। मेथी का पानी का सेवन सर्दी-जुकाम,खांसी जैसी समस्या को छुटकारा दिलाने में काफी हद तक सहायता करता है। आप मेथी के पानी को सर्दी-जुकाम कि समस्या को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके पानी के रोजाना सेवन से ये शरीर के हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने में सहायक होता है। ये संक्रामण बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिए आप एक बड़े चम्मच मेथी के दानों को पानी में अच्छे से उबाल लें। और रोजाना नियमित रूप से मेथी के बीज के पानी का सेवन करें।
हल्दी का सेवन जुकाम-खांसी कि समस्या को दूर करने में सहायक साबित होता है। ये बंद नाक की समस्या को दूर करने में सक्षम हो सकता है। जुकाम और खांसी की प्रॉब्लम होने पर आप हल्दी के दूध का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप दूध को गर्म कर लें उसके बाद इसमें दो चम्मच हल्दी के पाउडर को मिला लें। इसके सेवन से आपको बहुत आराम मिलेगा। वहीं नाक बंद कि समस्या भी दूर हो जाएगी। हल्दी का सेवन सीने में होने वाली जलन से भी बचाती है।
इलायची कि महक और इसका स्वाद दोनों ही चीज़ें खाने को बढ़ाने का काम करता है। बहुत ज्यादा जुकाम के होने पर आप इलायची को पीसकर इसे रुमाल पर लगालें और इसे सूंघते रहें। इसके साथ आप इलायची को चाय में डालकर भी पी सकते हैं। ये गले में होने वाले दर्द से आराम दिलाने में मदद करता है। सर्दी, जुकाम जैसी समस्याओं में इलायची का सेवन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
सौंफ तो आमतौर पर आप यूज़ ही करते होंगें। वहीं ये गले में राहत दिलाने का भी काम करता है। सौंफ के बीज को सबसे पहले आप पानी में उबालें उसके बाद इसके सेवन करें। इसके सेवन से गले में दर्द और खरास से काफी फायदा मिलता है। इसलिए आप इसका सेवन कर सकते हैं।
गर्म पानी का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। वेट को कंट्रोल करने से लेकर सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी से बचाता है। यदि आपको जुकाम है या गले में खरास रहती है तो ऐसे में गर्म पानी में हल्का सा मिलाकर गरारा कर सकते हैं। इससे गले को बहुत लाभ मिलेगा। इसके आलावा खांसी को कम करने में भी ये सहायक साबित होता है।