Benefits of arjuna bark: अर्जुन की छाल है बेहद करामाती, रोजाना सेवन करने से मिलेंगे 5 चमत्कारी लाभ
लीवर की सफाई Home remedies for clean your liver
लीवर की सफाई के लिए 20 ग्राम काली किशमिश और एक ग्लास पानी लेकर मिक्सर में जूस बनाकर सुबह खाली पेट 15 दिनों तक सेवन करने से लीवर की सफाई होती है।
Herbal Drinks for Weight Loss: सुबह खाली पेट पीए ये 5 हर्बल ड्रिंक्स, सिर्फ 1 महीने में पिघलने लगेगी पेट, कमर की चर्बी
किडनी करें साफ Home remedies for Detox your kidney
किडनी की सफाई के लिए 40 ग्राम हरा धनिया और एक ग्लास पानी को मिक्सर में पिसकर सुबह खाली पेट पी लें। यह 10 दिनों तक करने से किडनी की सफाई होती है। इससे हमारी किडनी स्वस्थ रहती है।
हार्ट की सफाई है जरूरी Home remedies for clean your heart
हार्ट की सफाई के लिए 60 ग्राम अलसी के बीज को मिक्सर में पीस लीजिए। फिर सुबह-शाम खाली पेट 10-10 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से हमारा हार्ट स्वस्थ रहता है। यह उपाय एक महीने तक करना है।
Health Benefits of Ginger: अगर इस तरीके से करेंगे अदरक का सेवन, एक साथ कई बीमारियों में मिलेगी राहत
दिमाग की सफाई है आसान Home remedies for Detox your brain
दिमाग की सफाई के लिए 8 बादाम और दो नग अखरोट लेकर रात को एक ग्लास पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करें। ये उपाय पूरे दो महीने तक करने से दिमाग को पूरी तरह से जहर मुक्त किया जा सकता है।
Health Benefits of Clove: सुबह चबाकर खाएं सिर्फ 2 लौंग, मिलेंगे 6 अद्भुत फायदे
फेफड़ों की सफाई में कारगर है शहद Home remedies for clean your Lungs
फेफड़ों की सफाई के लिए दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच अदरक का रस लेकर सभी चीजों को मिक्स करके सुबह खाली पेट सेवन करने से बीड़ी-सिगरेट, गुटखा या तंबाकू से जो नुकसान हमारे फेफड़ों को हुआ है उनमें सुधार होगा। और हमारे फेफड़े पूरी तरह से स्वच्छ हो जाते हैं। ये प्रयोग करीब 20 दिनों तक करना है।