scriptDiabetes: डायबिटीज के पेशेंट्स कर सकते हैं इस हरे पत्ते के पानी का सेवन, हार्ट से जुड़ी बीमारियां भी हो जाएंगी दूर | benefits of bael leaves for diabetes patients bael patra ke fayde | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Diabetes: डायबिटीज के पेशेंट्स कर सकते हैं इस हरे पत्ते के पानी का सेवन, हार्ट से जुड़ी बीमारियां भी हो जाएंगी दूर

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को अपने लाइफस्टाइल और डाइट के ऊपर अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है, नहीं तो ब्लड शुगर लेवल बढ़ता चला जाता है, इसलिए जानिए इन पत्तियों के बारे में जो डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

May 09, 2022 / 01:18 pm

Neelam Chouhan

डायबिटीज के पेशेंट्स कर सकते हैं इस हरे पत्ते के पानी का सेवन, हार्ट से जुड़ी बीमारियां भी हो जाएंगी दूर

health benefits of bael leaves for diabetes patients

Diabetes: डायबिटीज बेहद गंभीर बीमारी होती है, ये ताउम्र पीछा नहीं छोड़ती है। डायबिटीज के पेशेंट्स को खान-पान और लाइफस्टाइल के ऊपर अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि डाइट में बेल के पत्तों के रस को शामिल करते हैं तो काफी हद तक इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। ये विटामिन ए, एमिनो एसिड, विटामिन डी, फोस्फरोस के जैसे अन्य तत्वों से भरपूर होता है।
डायबिटीज की बीमारी को कंट्रोल करने में असरदार होती होती हैं बेल की पत्तियां
डायबिटीज के पेशेंट्स को रोजाना सुबह बेल की पत्तियों का सेवन जरूर करना चाहिए, ये कई सारे फ़ायदेमन्द तत्वों से भरपूर होते हैं। वहीं इसमें स्ट्रांग फाइटोकेमिकल्स के जैसे कई सारे तत्व भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। लिपिड, कोलेस्ट्रॉल और ऑक्सीडेटिव टेंशन के लेवल को भी कम कर देता है। ये जितनी भी चीजें हैं, ये ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाती हैं। बेल पत्र में एक तत्व पाया जाता है “एंटीऑक्सीडेटिव” जो सेल डैमेज से बचाती है और साथ ही साथ फ्री रेडिकल्स की एक्टिविटीज की समस्या को भी कम करती है।
 
जानिए बेल पत्र के सेवन से होने वाले इन अन्य फायदों के बारे में:

एनर्जी का होता है बेहतर सोर्स
बेल पत्र के रोजाना सेवन से एनर्जी लेवल बढ़ जाता है, इसे खाने से स्फूर्ति मिलती है, वहीं थकान कि समस्या भी दूर हो जाती है। इसके पत्तों में आयरन की मात्रा भरपूर होती है जो शरीर से कमजोरी की समस्या को दूर करती है।
दिल की बीमारियों को करता है दूर
दिल की बीमारियों को दूर करना चाहते हैं तो बेल पत्र का सेवन हार्ट से जुड़ी कई समस्यायों को कम करने में असरदार साबित होता है। इसके रोजाना सेवन से बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है, ये ब्लड वेसल्स में दिक्क्तें और रुकावटों को पैदा करती है, जिससे कि ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। वहीँ हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: हार्ट को रखना है हेल्दी तो डाइट में शामिल कर सकते हैं इन सुपरफूड्स को

 
पाचन तंत्र को बनाता है मजबूत
पाचन तंत्र को मजबूत बना के रखना चाहते हैं और पेट से जुड़ी समस्यायों को दूर करना चाहते हैं तो बेल के पत्ते के रस का सेवन कर सकते हैं। इसमें फाइटोनुट्रिएंट्स की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है, जिसके वजह से कई सारी संक्रामक बीमारियों और वायरस से लड़ने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के पेशेंट हैं तो डाइट में जरूर शामिल करें इन पौधों के पत्तियों को, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल में
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
 

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Diabetes: डायबिटीज के पेशेंट्स कर सकते हैं इस हरे पत्ते के पानी का सेवन, हार्ट से जुड़ी बीमारियां भी हो जाएंगी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो