अंजीर के पत्तों का सेवन इन्सुलिन की सवेंदनशील को सुधारने में मदद करता है।डायबिटीज जैसी बीमारी से काबू पाने के लिए आप रोजाना सुबह तीन से चार अंजीर का पत्तों का सेवन कर सकते हैं। आप अंजीर के पत्तियों को पानी में उबालकर इसका सेवन कर सकते हैं। अंजीर के फल की बात करें तो ये भी डायबिटीज से ग्रसित व्यक्तियों को फायदा पहुँचाने का काम करता है। अंजीर के पत्तों में एंटी डायबिटिक जैसे तत्व होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मददगार साबित होते हैं इसलिए खाली पेट अंजीर के पत्तों का सेवन डायबिटीज के मरीजों को फायदा पहुँचाने का काम कर सकता है।
सहजन का रोजाना सेवन सेहत के लिया बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। सहजन के फायदे की बात करें तो इसमें मैग्नीशियम, प्रोटीन, विटामिन बी, आयरन, प्रोटीन, पोटाशियम जैसे अनेकों तत्व होते हैं।इनका सेवन सेहत के लिया बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए सहजन की पत्तियां काफी हद तक लाभदायक हो सकती हैं। यदि आप रोज सहजन के रस को निकालकर पियेंगें तो इससे शुगर का लेवल कंट्रोल में रहेगा। वहीं इससे सेहत को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसलिए इसके पत्तियों को डाइट में जरूर शामिल करें। ये डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है।
जामुन के बीज का सेवन ब्लड शुगर के लेवल को कम करने में कारगर साबित हो सकते हैं। जामुन खाने में तो अच्छे होते हैं वहीं सेहत को भी अनेकों लाभ पहुँचाते हैं। जामुन के फायदों की बात करें तो इसमें विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। जामुन का सेवन करने के लिए आप सबसे पहले जामुन को अच्छे से धो कर सुखा लें। और इसके बाद अच्छे से इसके पाउडर को तैयार करें। इसके पाउडर को सुबह-सुबह गर्म पानी के साथ सेवन कर सकते हैं।ये डायबिटीज की बीमारी को कम करेगा। साथ ही साथ पेट की सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
ग्रीन टी का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। ग्रीन टी के सेवन से ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिलती है वहीं इसके सेवन से मोटापा भी कम हो सकता है। ग्रीन टी का सेवन आप रोज सुबह और शाम कर सकते हैं। इससे ब्लड शुगर नियंत्रण में रहता है। इसलिए रोज सुबह इसे पिएं। ज्यादातर भारतीय घरों में दूध से बनी चाय पीने का प्रचलन है। जो सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करती है।लेकिन उसकी जगह यदि आप ग्रीन टी को पीते हैं तो ये सेहत को फायदा पहुंचा सकता है। इसलिए इसे जरूर पियें।