scriptThe Marvels Box Office Day 1: दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म का निकला दिवाला! जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन | The Marvels Box office collection friday Day 1 film low earns in india | Patrika News
हॉलीवुड

The Marvels Box Office Day 1: दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म का निकला दिवाला! जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन

The Marvels Box Office Day 1: हॉलीवुड डायेक्टर ‘निया डिकोस्टा’ के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द मार्वल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ चुका है।

Nov 10, 2023 / 04:04 pm

Adarsh Shivam

the_marvels_box_office_collection_friday_day_1_film_low_earns_in_india.jpg

द मार्वल्स बॉक्स ऑफिस डे 1

The Marvels Box Office Day 1: हॉलीवुड की फिल्म ‘द मार्वल्स’ 10 नवंबर को आज यानी थियेटरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर भारत में भी गजब का बज बना हुआ था। वहीं अब फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। इसी के साथ ‘द मार्वल्स’ का ओपनिंग डे कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
ओपनिंग डे का कलेक्शन आया सामने
हॉलीवुड डायेक्टर ‘निया डिकोस्टा’ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्म बताया जा रहा था। लेकिन भारत में उस हिसाब से फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म द मार्वल्स ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में सिर्फ 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
फिल्म की कहानी में तीन सुपरवुमन की कहानी दिखाई गई है, जो यूनिवर्स को बचाने की कोशिश करती है। फिल्म में ब्री लार्सन एक बार फिर कैप्टन के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं, तो वहीं इस बार उनका साथ देने इमान वेलानी, ट्यूना पैरिस भी आ गई हैं। इमान वेलानी ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है। वहीं दर्शकों के रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में तीन सुपरवुमन की कहानी है उन्हें कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / The Marvels Box Office Day 1: दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म का निकला दिवाला! जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो