बता दें कि ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स’ को इंडिया में करीब 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जो कि पहले पार्ट ‘स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर वर्स’ के स्क्रीन काउन्ट से दो गुना ज्यादा है। यह फिल्म इंडिया में कितनी कमाई कर सकती है, इस बात का अंदाजा गुरुवार शाम तक लग जाएगा। हालांकि रिलीज से एक दिन पहले नेशनल चेन्स में बिकी टिकटों को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स’ के नेशनल चेन्स में अब तक 40 हजार टिकट्स बिक चुके हैं। ऐसे में फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 मई को रात 9 बजे तक PVR में फिल्म की 20,000 टिकटें बिकीं। इसके अलावा INOX में 10,000 और Cinepolis में 5,000 टिकटें बिकीं। इन नंबर्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि फिल्म इंडिया में पहले दिन चार करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
यह भी पढ़े –
आलिया-रणवीर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज से पहले लीक, जानें कैसी है फिल्म की स्टोरी! रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इनटू द स्पाइडर वर्स’ की फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में अगर फिल्म का दूसरा पार्ट ‘अक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ चार करोड़ की कमाई कर लेती है तो 9 करोड़ का नेट कलेक्शन फिल्म दो दिनों में पूरा कर लेगी।
गौरतलब है कि ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया है। फिल्म को 10 भाषाओं में डब किया गया है। जिसके बाद इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन में क्रिकेटर शुभम गिल ने अपनी आवाज दी है।