साउथ कोरियन अथॉरिटी के अनुसार ली सुन ग्यून एक ड्रग केस में फंसे थे। के-मीडिया की मानें तो एक्टर वारयोंग पार्क में मृत मिला है। दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक महिला ने इमरजेंसी कॉल कर जानकारी दी है कि उसका पति घर छोड़कर चला गया है और एक नोट लिखकर छोड़ गया है, जिसमें सुसाइड करने के संकेत हैं।
बता दें, पुलिस ने बाद में ये कन्फर्म किया कि यह लाश ली सुन ग्यून की है। कार के अंदर से कोयला जलाए जाने के निशान भी मिलते हैं। जो सुसाइड की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस के मुताबिक वह जो नोट पीछे छोड़ गए हैं, या तो वह सुसाइड नोट है या फिर उनकी पत्नी के लिए वसीयत।