scriptओपेनेहाइमर के इंटीमेट सीन में गीता पाठ को गलत नहीं मानते ‘महाभारत के कृष्ण’, बोले- लोग भावना ही नहीं समझे | Oppenheimer Controversy Actor NitiSh Bhardwaj On Bhagwad Geeta Scene | Patrika News
हॉलीवुड

ओपेनेहाइमर के इंटीमेट सीन में गीता पाठ को गलत नहीं मानते ‘महाभारत के कृष्ण’, बोले- लोग भावना ही नहीं समझे

Oppenheimer: नीतीश भारद्वाज का कहना है कि फिल्म के सीन पर दर्शकों का रिएक्शन जल्दीबाजी में आया है।

Jul 26, 2023 / 11:07 am

Rizwan Pundeer

opnemhimemer

ओपेनेहाइमर फिल्म का सीन, दांये में एक्टर नीतीश

Oppenheimer: हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘ओपनहाइमर’ को भारत में विवादों का सामना कर रही हैं। फिल्म में एक इंटीमेट सीन में एक्टर को गीतापाठ करते हुए दिखाया गया है। इस पर ना सिर्फ आम दर्शक बल्कि केंद्र सरकार के मंत्री ने भी एतराज जताया है। दूसरी ओर ‘महाभारत’ में कृष्ण का किरदार निभाकर शोहरत पाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज इस विवाद को गलत मानते हैं। उनका कहना है कि सीन में गीता को निगेटिव तरीके से नहीं दिखाया गया है।

भारत के लोग फिल्म का मैसेज समझें: नीतीश
एक इंग्लिश न्यूज पोर्टल से बात करते हुए नीतीश भारद्वाज ने कहा, “ओपेनहाइमर ने एटम बम बनाया और उसी बम से जापान को तबाह कर दिया गया तो वो बहुत परेशान हुए। एक इंटरव्यू में वो रो पड़े थे। शायद उनको अपने आविष्कार पछतावा था। ओपेनहाइमर के मन की स्थिति को समझिए। फिल्म में जो पढ़ा गया, उससे ओपेनहाइमर के मन को समझना चाहिए। मैं दर्शकों से कहना चाहता हूं कि वो ओपेनहाइमर की लाइफ के महत्वपूर्ण पलों के इमोशनल पहलू के बारे में विचार करें। जल्दीबाजी में इस पर रिएक्ट ना करें।”

‘ओपनहाइमर’ परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बनी फिल्म है। रॉबर्ट ओपेनहाइमर भगवद गीता पढ़ा करते थे। ओपेनहाइमर के एक इंटीमेट सीन के दौरान भी उनको भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया है। इसी पर कुछ लोगों को एतराज है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / ओपेनेहाइमर के इंटीमेट सीन में गीता पाठ को गलत नहीं मानते ‘महाभारत के कृष्ण’, बोले- लोग भावना ही नहीं समझे

ट्रेंडिंग वीडियो