scriptटॉम क्रूज को नहीं करना चाहता अब कोई डेट, कर चुके हैं 3 शादियां, गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट भी रही लंबी | No Hollywood woman wants to date Tom Cruise, has already done 3 marriages, list of girlfriends is also long | Patrika News
हॉलीवुड

टॉम क्रूज को नहीं करना चाहता अब कोई डेट, कर चुके हैं 3 शादियां, गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट भी रही लंबी

Hollywood Actresses Do Not Want to Date Tom Cruise: टॉम क्रूज हॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर में से एक हैं। वह स्क्रीन पर अपने आकर्षक रूप और खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं। टॉम ने हमेशा अपनी एक्टिंग से केवल अमेरिका ही नहीं, बल्की पूरी दुनिया का दिल जीता है। मगर क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया का दिल जीतने वाले टॉम क्रूज अपनी जिंदगी में सच्चा प्यार नहीं ढूंढ पाए।

Feb 25, 2023 / 03:30 pm

Archana Keshri

No Hollywood woman wants to date Tom Cruise, has already done 3 marriages, list of girlfriends is also long

No Hollywood woman wants to date Tom Cruise, has already done 3 marriages, list of girlfriends is also long

Hollywood Actresses Do Not Want to Date Tom Cruise: टॉम क्रूज (Tom Cruise) की गिनती हॉलीवुड के मशहूर एक्टर में होती है। सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ही उनकी दीवानी है। उनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। टॉम क्रूज ने काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि, हॉलिवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज केवल अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए नहीं बल्कि अफेयर्स के लिए भी चर्चा में रहे हैं। उनकी फिल्में भले ही हिट रहती हों, मगर वह अपने निजी रिश्तों में बहुत असफल रहे हैं। टॉम क्रूज की जिंदगी में कई लड़कियां आई और गईं, लेकिन वह आज भी अकेले हैं। वैसे तो लड़कियों के बीच टॉम क्रूज का क्रेज हमेशा से ही जबरदस्त रहा है, लेकिन उन्हें उनकी जिंदगी में पक्का प्यार नहीं मिल पाया।

melissa_gilbert.jpg

सबसे पहले ऐक्ट्रेस मेलिसा गिल्बर्ट को किया डेट


टॉम क्रूज 3 शादियां कर चुके हैं मगर उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट काफी लंबी हैं। टॉम क्रूज का दिल सबसे पहले ऐक्ट्रेस मेलिसा गिल्बर्ट (Melissa Gilbert ) पर आया था। कहा जाता है कि 1980 के आसपास दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। उस समय मेलिसा की उम्र महज 16-17 साल के आसपास थी। इस बात को खुद मेलिसा ने साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान उजागर किया था।

heather_locklear.jpg

हीदर लॉकलियर को किया डेट


मेलिसा के बाद टॉम की जिंदगी में साल 1981 के दौरान हीदर लॉकलियर (Heather Locklear) आईं। दोनों एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान मिले थे। इसके बाद दोनों की डेट का सिलसिला चला। खास बात ये है कि टॉम और हीदर डेट पर गए तो थे जरूर, लेकिन हीदर के कहती हैं कि उन दोनों की वो डेट सक्सेस नहीं रही। हा जाता है कि दोनों ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

rebecca_de_mornay.jpeg

फिल्म की शूटिंग के दौरान रेबेका डी मॉर्ने से हुई मुलाकात


इसके बाद साल 1983 में टॉम का रेबेका डी मॉर्ने (Rebecca De Mornay) से अफेयर चला। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘रिस्की बिजनेस’ की शूटिंग के दौरान हुई थी, इसी फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था। इसके बाद दोनों अक्सर कई इवेंट्स में साथ स्पॉट होते थे। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया, लेकिन उनकी ये लव स्टोरी भी बीच में ही अधूरी रह गई। दोनों ने 1985 तक एक-दूसरे को डेट किया था।

cher.jpg

सिंगर चेर को भी टॉम ने किया डेट


रेबेका से अलग होने के तुरंत बाद ही टॉम की जिंदगी में चेर (Cher) की एंट्री हुई। दोनों की मुलाकात वाइट हाउस में हुई थी और उसके बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे। दोनों ने एक-दूसरे को साल 1985 से डेट करना शुरू किया था। दोनों के अफेयर की अफवाहें उस दौरा काफी जोरों पर रहा करती थीं। लेकिन दोनों ने एक साल बाद ही अपनी राहे जुदा कर ली थी।

mimi_rogers.jpg

मिमी रॉजर्स से की पहली शादी


इसके बाद उनकी पहली शादी 1987 में मिमी रॉजर्स (Mimi Rogers) से हुई थी। जब टॉम क्रूज अपनी फिल्म टॉप गन की शूटिंग कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात मिमी से हुई थी। वहीं, 9 मई 1987 को क्रूज ने मिमी रॉजर्स से शादी कर ली, पर शादी के तीन साल बाद ही उनका तलाक हो गया। टॉम ने अपने एत इंटरव्यू में कहा था कि मिमी के कारण वह बेहतर ऐक्टर बन सके।

nicole_kidman.jpg

निकोल किडमैन बनी टॉम की दूसरी पत्नी


फिर 1990 में टॉम ने निकोल किडमैन (Nicole Kidman) से शादी की। मिमी से तलाक होने के बाद टॉम की मुलाकात ‘डेज ऑफ थंडर’ के सेट पर निकोल से हुई थी। दोनों की यह शादी 11 सालों तक चली और इस दौरान टॉम और निकोल ने 2 बच्चों ईजाबेल और कॉर्नर को गोद लिया था। साल 2001 में टॉम और निकोल अलग हो गए और 2 साल बाद 2003 में दोनों का तलाक हो गया।

penelope_cruz.jpg

पेनेलोपे क्रूज को भी किया डेट


निकोल से शादी टूटने के बाद टॉम ने ऐक्ट्रेस पेनेलोपे क्रूज (Penélope Cruz) को डेट करना शुरू कर दिया। इन दोनों की रिलेशनशिप बहुत ज्यादा दिन नहीं चली और 2004 में दोनों ने घोषणा कर दी कि अब वे एक साथ नहीं हैं।

यह भी पढ़ें

दुनिया के सबसे महंगे एक्टरों की लिस्ट में टॉप पर हैं टॉम क्रूज, एक फिल्म के लिए वसूलते हैं 800 करोड़

katie_holmes.jpg

शादी केटी होम्स से की तीसरी शादी


कुछ समय डेटिंग करने के बाद टॉम ने तीसरी शादी केटी होम्स (Katie Holmes) से की। टॉम ने ओप्रा विन्फ्रे के शो में पूरी दुनिया के सामने केटी के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। साल 2006 में दोनों ने शादी की और 2012 में दोनों अलग-अलग हो गए। दोनों की एक प्यारी बेटी है जिसका नाम सूरी है। बेटी सूरी अब कैटी के साथ ही रहती है।

hayley_atwell.jpg

तीसरी शादी टूटने के बाद हैले अट्वेले को किया डेट


केटी होम्स से अलग होने के बाद टॉम के जीवन में हैले अट्वेल (Hayley Atwell) ने प्रवेश किया। हेले टॉम की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की को स्टार हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सामने आईं, लेकिन दोनों ने कभी इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया। टॉम और हैले साथ में काफी अच्छा समय बिता रहे थे, लेकिन अब वह दोनों अलग हो गए।

अब टॉम को इस वजह से कोई नहीं करना चाहता डेट


इतनी सारी एक्ट्रेस को डेट करने के बाद अब टॉम अपनी जिंदगी में अकेले रह गए हैं। कहा जा रहा है कि टॉम को हॉलीवुड की कोई भी महिला अब डेट नहीं करना चाहती। इसके पीछे का कारण टॉम का बॉसी और अहंकारी नेचर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जब वह किसी को डेट करने लगते हैं तब उनका स्वभाव बदल जाता है और वह अहंकारी बन जाते हैं।

टॉम के पास नहीं है दूसरों के लिए समय


अपने लुक्स और अविश्वसनीय सफलता के बावजूद, इस मामले की सच्चाई यह है कि टॉम क्रूज़ हॉलीवुड में अपने करियर के लिए बहुत प्रतिबद्ध हैं। उनके पास दूसरों के साथ समय बिताने के लिए मुश्किल से ही समय बचता है। वहीं, जो भी टॉम को डेट करता है, उसे उनके शेड्यूल और नियमों के अनुकूल होना पड़ता है।

नियमों और नियंत्रण के कारण खत्म हुए टॉम के रिश्ते


टॉम ने जिस भी एक्ट्रेस या महिला को डेट किया, उन्हें इसका सामना करना पड़ा। टॉम के शेड्यूल और नियमों के कारण उन्हें अपना करियर बनाने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा। एटवेल के साथ टॉम का सबसे हालिया रिश्ता भी उनके नियंत्रण के मुद्दों के कारण ही खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें

टॉम क्रूज़ से लेकर एंजेलिना जोली तक, इन हॉलीवुड स्टार्स ने 1 या 2 नहीं बल्कि की है कई शादियां, कुछ ने तो की हैं 9 शादी

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / टॉम क्रूज को नहीं करना चाहता अब कोई डेट, कर चुके हैं 3 शादियां, गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट भी रही लंबी

ट्रेंडिंग वीडियो