स्क्रीनिंग के बाद देव ने कहा, “मंकी मैन’ के आइडिया के पीछे हनुमान जी है। वो मुझे काफी प्रभावित करते हैं। अगर आप इंडिया में किसी जिम में जाएंगे तो वहां अरनोल्ड श्वार्जनेगर, रॉनी कोलमैन और हनुमान एक साथ मिलेंगे। बचपन में मुझे उनकी एक हाथ से पहाड़ उठाने और अपना सीना चीर देने की कहानियां प्रभावित करती थीं। यह मुझे सुपरमैन की कहानियों जैसा लगता था। मैं सोचता था कि पूरी दुनिया को इसके बारे में जानना चाहिए। अगर आप गहराई से जानेंगे तो पता चलेगा कि वो ऐसे शख्स थे, जिन्हें अपनी शक्ति भी याद नहीं रहती थी।”
संबंध बनाने को किया मजबूर… 31 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बयां किया उस काली रात का खौफनाक किस्सा
‘मंकी मैन’ इंडिया में 19 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में देव पटेल के अलावा शोभिता धुलिपाला, सिकंदर खेर, पितोबाश , विपिन शर्मा, अश्विनी कालसेकर, मकरंद देशपांडे और शैरल्टो कोपली लीड रोल में हैं।
हॉलीवुड सिंगर ने ‘ब्रेकअप के बाद संबंध’ बनाने को लेकर कही ये अजीब बात, कहा- जब तक नफरत न हो तब तक…
देव पटेल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2008 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ (Slumdog Millionaire) से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘लायन’ और ‘होटल मुंबई’ जैसी फिल्मों में काम किया। ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘लायन’ (Oscars Nominated Film) में देव पटेल के रोल की खूब तारीफ भी हुई थी।