शरलॉक होम्स की तर्ज पर भारत में भी कई जासूसी किरदार सामने आए। गणेश घोटे नाम का ऐसा पहला भारतीय किरदार ब्रिटिश लेखक हैरी कीटिंग ने अपने उपन्यास ‘द परफेक्ट मर्डर’ (1964) में रचा, जो मुम्बई पुलिस का इंस्पेक्टर है और शरलॉक होम्स की तरह जुर्म की गुत्थियां सुलझाने में माहिर है। हैरी कीटिंग ने इस किरदार पर 26 उपन्यास लिखे। जासूसी किताबें रस लेकर पढऩे वालों के बीच गणेश घोटे की लोकप्रियता को देखते हुए 1988 में ‘द परफेक्ट मर्डर’ नाम की फिल्म बनाई गई, जिसमें नसीरुद्दीन शाह ने यह किरदार अदा किया। फिल्मकार सत्यजित रे के बांग्ला उपन्यास और कहानियों ने दुनिया को फेलूदा नाम का जासूस दिया। काका बाबू, ब्योमकेश बक्शी, करमचंद जासूस (जो गाजर खाते-खाते मामले सुलझाता है) वगैरह भी किताबों से निकले लोकप्रिय भारतीय जासूस हैं।
हॉलीवुड में ‘मिशन : इम्पॉसिबल’ (1996) ( Mission: Impossible Movie ) से एक और फुर्तीले जासूस ईथन हंट का उदय हुआ। वहां के सुपर सितारे टॉम क्रूज ( Tom Cruise ) इस किरदार में ऐसे उतरे कि 24 साल बाद भी बाहर नहीं आ पाए हैं। इस फिल्म के छह भाग अब तक बन चुके हैं और सातवां तैयार हो रहा है। ईथन हंट अमरीका की मिशन इम्पॉसिबल फोर्स (आईएमएफ) का एजेंट है, जो खतरों से खेलता है, दुश्मनों की हड्डी-पसली तोड़ता है और उनकी साजिशों को नाकाम कर देता है। ‘मिशन : इम्पॉसिबल 7’ अगले साल सिनेमाघरों में पहुंचेगी, लेकिन इससे पहले इसके आठवें भाग पर काम शुरू हो जाएगा। ईथन हंट शायद जेम्स बॉण्ड का रेकॉर्ड तोडऩे के मिशन पर है।