अपनी शादी के सालगिरह पर हुए जश्न को खेसारी लाल यादव ने खास बताया और कहा कि ‘मैं रंग दे बसंती की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अति व्यस्त शेड्यूल में मेरी शादी के सालगिरह को याद रखा और इसे मुझे मेरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करने में सहायता की। इसके लिए मैं सबों का शुक्रगुजार हूं। आज का दिन मेरे लिए बेहद खास रहा, एक पल को मैं उन दिनों की स्मृतियों में खो गया जब हमारी शादी हुई थी। तब हालात इतने अच्छे नहीं थे, लेकिन जनता के प्यार और दुलार ने हमें यह मुकाम दिया है।