हालीवुड अभिनेता जॉनी डेप अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीतने के बाद इस जीत का जश्न मनाने के लिए रविवार को इंग्लैंड के बर्मिंघम में भारतीय रेस्तरां ‘वाराणसी’ में अपने दोस्तों के साथ एक विशेष पार्टी के लिए पहुंचे थे। बता दें कि वाराणसी रेस्टोरेंट बर्मिंघम का सबसे बड़ा भारतीय रेस्टोरेंट कहा जाता है। खबर है कि इस पार्टी में जॉनी ने पानी की तरह पैसा खर्च किया। टिप को मिलाकर 49 लाख रुपये का बिल आया। इस पार्टी की वजह एंबर हर्ड के खिलाफ जीत को माना जा रहा है।
खबर के मुताबिक इनकी सिक्योरिटी टीम ने पहले चेक किया था कि ऐसी जगह वे सेलिब्रेट करेंगे जहां 400 लोग आ जाएं। वे चाहते थे कि ऐसी जगह में जॉनी की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इस पूरी पार्टी के दौरान प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया और पार्टी चलने तक इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था।
बताया जा रहा है जॉनी ने यहां भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया। साथ में कॉकटेल और रोजे शैम्पेन भी पी। जॉनी डेप और उनके दोस्त वहां से आधी रात के बाद निकले। रेस्टोरेंट के ऑपरेशन्स डायरेक्टर मोहम्मद हुसैन कहते हैं, ‘वह हमारे एक्सक्लूसिव गेस्ट थे। हम नहीं चाहते थे कि कोई आम इंसान वहां उस वक्त आए और उन्हें परेशानी हो। वह बहुत ही हंसमुख और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं।’
हुसैन ने यह भी बताया कि जॉनी डेप और उनके दोस्तों ने रेस्टोरेंट में बटर चिकन, पनीर टिक्का, लैम्ब कड़ाही और किंग प्रॉन भुना ऑर्डर किया था। साथ में नान, चावल और सैलड भी तैयार किया गया था। वेबसाइट की रिपोर्ट में आकलन किया गया है कि टिप मिलाकर इन सब का पूरा खर्च करीब 50 हजार ब्रिटिश यूरो यानी करीब 48 लाख 62 हजार रुपये से अधिक है।