उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से चीन के सिनेमाघर बंद चल रहे हैं। इसके चलते कोई भी फिल्म यहां रिलीज नहीं हो रही है। बॉक्स ऑफिस के लिहाज से यह कतई अच्छे संकेत नहीं है। दरअसल हिंदी फिल्मों से लेकर हॉलीवुड फिल्मों को चीन से अच्छा मुनाफा होता है। कई बार तो फिल्में अपने देश में हुई कमाई की तुलना में चीन से अधिक कमाई करती हैं। ‘जेम्स बॉन्ड’ ( James Bond ) भी ऐसी ही फिल्मों में से एक है जिसकी विदेशों में होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा चीन से मिलता आया है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली किस्त ‘स्पेक्टर’ ने 600 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
गौरतलब है कि यह फिल्म अमेरिका में जहां 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है तो वहीं भारत में 8 अप्रैल को दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनाग ( Cary Joji Fukunaga ) ने किया है। डैनियल क्रैग आखिरी बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आएंगे।