scriptVideo: स्टेज पर प्रफॉर्मेंस दे रही थी मशहूर सिंगर, तभी फैन ने फेंककर मारा मोबाइल, बाल-बाल बची आंख, चेहरे की हो गई ऐसी हालत | Hollywood singer bebe rexha injured hit on face with cell phone | Patrika News
हॉलीवुड

Video: स्टेज पर प्रफॉर्मेंस दे रही थी मशहूर सिंगर, तभी फैन ने फेंककर मारा मोबाइल, बाल-बाल बची आंख, चेहरे की हो गई ऐसी हालत

Hollywood News: न्यूयॉर्क में बैलेटा रेक्सा सिंगर स्टेज पर गाना गा रही थी। उसी दौरान एक शख्स ने उनपर फोन फेंक दिया। इस वजह से उनके चेहरे पर टांके आए हैं।

Jun 20, 2023 / 04:05 pm

Priyanka Dagar

msg891835523-24053.jpg

न्यूयॉर्क में सिंगर पर लाइव शो के दौरान हमला

Hollywood News: अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर बैलेटा रेक्सा (बीबी रेक्सा) रविवार को हादसे का शिकार हो गईं। न्यूयॉर्क में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनके एक फैन ने उन पर मोबाइल फेंक दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनका इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
33 साल की रेक्सा इस वक्त नॉर्थ अमेरिका में टूर पर हैं। वह पीयर 17 में द रूफटॉप पर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तभी अचानक उनके एक फैन ने उन पर मोबाइल फेंका, जिसके बाद वह घायल हो गईं और उनके चेहरे पर तीन टांके लगाने पड़े।
https://twitter.com/hashtag/asgari%C3%BCcret?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
रेक्सा के घायल होने के बाद कॉन्सर्ट को समय से पहले ही खत्म करना पड़ा। अपने फैन्स का अभिवादन करने के बाद रेक्सा अस्पताल की ओर रवाना हो गईं। कॉन्सर्ट के बाद मीट एंड ग्रीट सेशन का आयोजन होना था लेकिन उसको भी रद्द करना पड़ा।
इसके बाद पॉप बेस ने ट्वीट में कहा, सिंगर की मां ने बताया कि किसी ने ऑडियंस में से सिंगर की ओर फोन फेंक दिया, जिसके बाद वह घायल हो गईं। उनके चेहरे पर तीन टांके लगाने पड़े।
लोगों ने निकाली भड़ास
इस घटना को लेकर सिंगर के फैन्स ने ट्विटर पर चिंता जताते हुए हमलावर पर जमकर भड़ास निकाली। एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोग ऐसी हरकतें क्यों करते हैं, जैसे उनको घर पर कोई होम ट्रेनिंग न मिली हो।’ फिलहाल सिंगर की टीम ने यह नहीं बताया है कि इस घटना का आगे के टूर पर क्या असर पड़ेगा। टूर के शेड्यूल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Video: स्टेज पर प्रफॉर्मेंस दे रही थी मशहूर सिंगर, तभी फैन ने फेंककर मारा मोबाइल, बाल-बाल बची आंख, चेहरे की हो गई ऐसी हालत

ट्रेंडिंग वीडियो