द डार्क नाइट राइजेज फ्रेंचाइजी, इंसेप्शन और डंकर्क और फेमस वेब सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) को आज एक फिल्म में साइंटिस्ट का रोल अदा करने पर 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का टाइटल मिला है। सिलियन मर्फी एक आइरिश आर्टिस्ट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्फी के पिता एक स्कूल टीचर हैं और यही वजह रही है कि सिलियन बचपन से किताबों और म्यूजिक के शौकीन रहे हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो सिलियन ने अपने जवानी के दिनों में भाई के साथ मिलकर एक बैंड भी बनाया था। सिलियन का 16 साल की उम्र में एक्टिंग से वास्ता पड़ा था।
एम्मा स्टोन ने जीता ये बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड
एम्मा स्टोन ने फ्रेंकस्टीन किंवदंती पर आधारित कॉमेडी-ड्रामा ‘पुअर थिंग्स’ में अपने प्रदर्शन के लिए अपना दूसरा गोल्डन ग्लोब जीता। फिल्म में, वह विक्टोरियन युग की महिला बेला की भूमिका निभाती है, जिसे भ्रूण के मस्तिष्क के साथ वापस जीवन में लाया गया था।
सेलेना गोमेज़ ने जीता अवार्ड
गोमेज़ ने हुलु सीरीज में अपनी भूमिका के लिए टेलीविजन म्यूजिकल और कॉमेडी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। साथ ही अवार्ड शो में सेलेना ने खूब सुर्खियां बटोरी।