जिस पर अपनी प्रतिक्रिया और निराशा जाहिर करते हुए एलन मस्क ने कुछ ट्वीट्स किए थे, जिसमें उन्होंने दिवंगत लेखक को लेकर काफी गंभीर बात लिखी है। उन्होंने अपने ट्विटर में जे.आर.आर टॉल्किन का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘उन्हें भी स्वर्ग में भी शांति नहीं मिल रही होगी’।
‘कच्चा बादाम’ गर्ल Anjali Arora के MMS लीक पर बोलीं Urfi Javed, कहा – ‘अपने लिए बनाया वीडियो अब दुनिया…’
एलन मस्क ने पहले एक ट्वीट में लिखा कि ‘टॉल्किन को भी स्वर्ग में शांति नहीं मिल रही होगी’। इसके बाद उन्होंने ओर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘अब तक का लगभग हर पुरुष पात्र कायर, बुरा या दोनों है। केवल गैलाड्रियल बहादुर, स्मार्ट और अच्छा है’। ये एक बिग बजट फेंसी ड्रामा वेब सीरीज थी, जिसका ट्रेलर काफी पहले रिलीज किया गया था।
इसके बाद लोगों के अंदर इसको देखनी उत्सुका थी, जो पूरी हो चुकी हैं। इस गैलाड्रियल शो की फीमेल लीड है, जो एक योद्धा के किरदार में नजर आ रही हैं। बता दें कि ‘द रिंग्स ऑफ पावर द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ लेखक जे.आर.आर टॉल्किन द्वारा लिखी गई‘द हॉबिट’ (The Hobbit) का प्रीक्वल है।
इतना ही नहीं इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। सामने आ रही खबरों की माने तो इस वेब सीरीज को अब तक दुनियाभर में 25 मिलियन लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज ने आईएमडीबी की लिस्ट में भी अपना नाम तक दर्ज करवा लिया है।
ये दुनिया की सबसे फेमस वेब सीरीज में से एक बन चुकी है। इतना ही नहीं ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर आने वाली अब तक की सबसे महंगी सीरीज है, जिसे करीब 400 मिलियन डॉलर में बनाकर तैयार किया गया है। इसको इंग्लीस भाषा समेत हिंदी और तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है।