दरअसल, अलबामा के पुलिस अधिकारी एरिक फील्ड्स की फोटो सब मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस द्वारा फेसबुक पर की गई थी, जिसके बाद लोग इस फोटो में मौजूद पुलिस ऑफिसर की ड्वेन से तुलना करने लगे और देखते ही देखते ये फोटो खूब वायरल हो गई। वहीं इस बात ने तूल तब पकड़ा जब एक शख्स एरिक फील्ड्स के पास गया और उनसे बोला की वो ड्वेन जॉनसन जैसे दिखते है और उस व्यक्ति ने उनसे फोटो किल्क करवाने का अनुरोध किया। सब मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस द्वारा लिखा गया कि यह व्यक्ति हाल ही में हमारे सार्जेंट मेसन के पास गए और उन्हें कहने लगा कि वो हमारे डिप्टी लेफ्टिनेंट एरिक फील्ड्स से मिलना चाहता है, जो लोग कहते हैं कि वह “द रॉक” जैसा दिखता है। जिसके बाद वो फील्ड्स से मिला और उसे देख फील्ड्स भी काफी खुश हुए थे।
ये पोस्ट देखते ही देखते इतना वायरल हो गया कि खुद ड्वेन जॉनसन का ध्यान इस पोस्ट ने अपनी ओर आकर्षित कर लिया। वहीं एक लीडिंग न्यूज आउटलेट ने ड्वेन और फील्ड्स का कोलाज बनाकर पोस्ट कर दिया, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए ड्वेन ने कहा कि पुलिस अधिकारी उनसे “बहुत अच्छा” है। पोस्ट को रिट्वीट करते द रॉक लिखते है कि “वाह। लेफ्ट ओर का व्यक्ति ज्यादा अच्छा है। सेफ रहना भाई और आपकी सेवा के लिए धन्यवाद। एक दिन हम Teramana पीएंगे और मुझे आपकी सभी “रॉक कहानियां” सुननी हैं क्योंकि मुझे पता है कि आपके पास ढ़ेरों कहानियां होंगी।
ड़्वेन जॉनसन के पोस्ट का जवाब देते हुए और एक्टर को टैग करते हुए एरिक फील्ड्स लिखते है कि “धन्यवाद भाई और चीयर्स बता दें कि ड्वेन जॉनसन ने एक एक्टर होने के साथ ही एक निर्माता, व्यवसायी और रिटायर्ड प्रोफेशनल रेस्लर भी हैं। रिंग में उनका नाम “द रॉक” था। ड्वेन जॉनसन ने द स्कॉर्पियन किंग, द ममी रिटर्न्स, जी.आई, हरक्यूलिस, सैन एंड्रियास, फास्ट एंड फ्यूरियस और जुमांजी अन्य जैसी फिल्मों में काम किया है।