scriptDua Lipa: फेमस सिंगर की सुरक्षा में चूक, कमरे में घुस गए लोग, फिर… | Patrika News
हॉलीवुड

Dua Lipa: फेमस सिंगर की सुरक्षा में चूक, कमरे में घुस गए लोग, फिर…

Dua Lipa: 29 वर्षीय मशहूर सिंगर दुआ लीपा जिस होटल में ठहरी थीं, अचानक उनके कमरे में कुछ फैंस घुस आए। उसके बाद…

मुंबईJan 21, 2025 / 07:43 pm

Saurabh Mall

Dua Lipa: दुनियाभर में मशहूर गायिका दुआ लीपा (Dua Lipa) को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार 29 वर्षीय ‘न्यू रूल्स’ गायिका चिली के सैंटियागो में एक होटल में ठहरी हुई थीं। इस बात की जानकारी उनके प्रशंसकों को भी थी। ऐसे में कुछ फैंस उनके निजी क्वार्टर में घुसने में सफल रहे। होटल में सुरक्षा चूक होने की वजह से प्रशंसक उनके होटल में घुस आए और उनके बेडरूम के अंदर और बाहर उछल कूद मचाने लगे।
बता दें ब्रिटिश गायिका एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए सैंटियागो शहर में आई थीं।

घबरा गई मशहूर सिंगर दुआ लीपा

Dua-Lipa
Dua-Lipa
जानकारी के मुताबिक सिंगर, फैंस की इस प्रकार के व्यवहार से ना खुश हैं। घटना के बाद दुआ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन बताया गया है कि वह इस घटना से घबरा गई हैं और उनकी सुरक्षा को टीम फिर से कड़ी कर रही है।

जब वह नीचे उतरीं तो वहां बहुत सारे प्रशंसक थे: सूत्र

एक सूत्र ने द सन को बताया, “जब वह नीचे उतरीं तो वहां बहुत सारे प्रशंसक थे जो उन्हें देखने के लिए बेताब थे। प्रशंसकों ने न केवल उनके होटल के फ्लोर में प्रवेश किया, बल्कि कुछ उनके कमरे के बाहर भी खड़े नजर आए।”

ऐसी घटना दुआ के साथ पहले भी हो चुकी है

Dua-Lipa-News
दुआ के साथ इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। ग्लैस्टनबरी म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म करने को तैयार स्टार स्लॉट से पहले बर्मिंघम में रिहर्सल कर रही थीं। जानकारी के अनुसार एक प्रशंसक रिहर्सल स्टूडियो में घुस गया था। उस वक्त गायिका को असहजता का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Dua Lipa: फेमस सिंगर की सुरक्षा में चूक, कमरे में घुस गए लोग, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो