दरअसल, ट्विटर यूजर्स ने 2010 में रिलीज हुई Disney की फिल्म Tangled का कोरोना वायरस (Coronavirus) से कनेक्शन निकाला है। लोगों का कहना है कि जो इस फिल्म में दिखाया गया था वो आज कि स्थिति की तरफ इशारा करता है। साथ ही कुछ लोग इस फिल्म से प्रेरणा भी ले रहे हैं। फिल्म Tangled की कहानी जर्मनी की एक फेयरी टेल पर आधारित होती हैं। जिसमें दिखाया जाता है कि Rapunzel नाम की लड़की को उसकी मां 18 साल तक क्वारेन्टाइन में रखती है। जिस गांव में उसे रखा जाता है उसका नाम कोरोना होता है।
कोरोना और Rapunzel दोनों का कम्पैरिज़न लोग आज 2020 में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या हमें पहले ही कोरोना वायरस का इशारा दिया गया था। इसके अलावा कई लोग इस फिल्म की कहानी से इंस्पिरेशन भी ले रहे हैं कि जब Rapunzel 18 साल तक आइसोलेशन में रह सकती हैं तो क्या हम कुछ दिनों के लिए भी ऐसा नहीं कर सकते हैं। ट्विटर पर Disney की इस फिल्म Tangled को लोग कोरोना वायरस से जोड़कर देख रहे हैं।