script29 साल के स्टार एक्टर ने 41 साल की सिंगर वाइफ से ले लिया तलाक, पत्नी पूरी दुनिया में है फेमस, जानें नाम | britney-spears-41-years-old-ugly-divorce-battle-with-sam-asghari-29-ye | Patrika News
हॉलीवुड

29 साल के स्टार एक्टर ने 41 साल की सिंगर वाइफ से ले लिया तलाक, पत्नी पूरी दुनिया में है फेमस, जानें नाम

Britney Spears: 28 वर्षीय सैम ने कहा कि शादी के छह साल और 14 महीने के बाद अपने रिश्ते पर विचार कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसा उन्होंने क्यों कहा…

Sep 04, 2023 / 05:53 pm

Krishna Pandey

britney_spears_divorce_with_sam_asghari.jpg

गायिका-गीतकार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने अभिनेता प्रेमी सैम असगरी से अलग होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक नए टैटू का वीडियो साझा किया है।

Britney Spears divorce with Sam Asghari गायिका-गीतकार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने अभिनेता प्रेमी सैम असगरी से अलग होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक नए टैटू का वीडियो साझा किया है।

‘मिरर.को.यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 41 वर्षीय गायिका ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनका डेज़ी ड्यूक डेनिम शॉर्ट्स नजर आ रहा है, जिसे उन्होंने एक क्रॉप-टॉप के साथ पेयर किया है, जिसमें उनकी टाइट मिड्रिफ दिख रही है।
वीडियो में ब्रिटनी अपने लिविंग रूम में एक कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और एक टैटू आर्टिस्ट उनकी पीठ पर टैटू बना रहा है। टैटू कलाकार ने लाल स्याही से एक सांप की आकृति बनाई थी। इसके बाद ब्रिटनी ने अपनी हरकतें दिखाकर फुटेज का समापन किया।
‘मिरर.को.यूके’ के अनुसार, ब्रिटनी ने अपनी नई शुरुआत की ओर इशारा करते हुए पोस्ट के कैप्शन में सांप की इमोजी लगाई।

28 वर्षीय सैम ने पहले साझा किया था कि वे शादी के छह साल और 14 महीने के बाद अपने रिश्ते पर विचार कर रहे हैं।
अपने 30 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “छह साल तक एक-दूसरे के प्रति प्यार और प्रतिबद्धता के बाद मैंने और मेरी पत्‍नी ने एक साथ अपनी यात्रा खत्म करने का फैसला किया है। हम एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार और सम्मान बरकरार रखेंगे और मैं उनके हमेशा अच्छे होने की कामना करता हूं। गोपनीयता की मांग करना हास्यास्पद लगता है, इसलिए मैं मीडिया सहित सभी से दयालु और विचारशील होने के लिए कहूंगा।”

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / 29 साल के स्टार एक्टर ने 41 साल की सिंगर वाइफ से ले लिया तलाक, पत्नी पूरी दुनिया में है फेमस, जानें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो