फिल्म की अबतक की कुल कमाई
आंकड़ों की बात करें इस फिल्म ने पहले हफ्ते लगभग 330 मिलियन डॉलर ( 2673 करोड़ ) रुपए का कलेक्शन किया। इसमें से लगभग 155 मिलियन डॉलर ( 1256 करोड़ रुपए ) ओवरसीज मार्केट के 55 देशों से कमाए हैं। वहीं अगर फिल्म की भारत की इस साल की टॉप फिल्मों से तुलना की जाए तो यह दो टॉप फिल्मों KGF Chapter 2 और RRR के साझा कलेक्शन से भी ज्यादा है। इन दोनों फिल्मों ने मिलाकर तकरीबन 1235 करोड़ और 1135 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था। दोनों को जोड़ लिया जाए तो भी यह 2370 करोड़ रुपए होता है, जो ‘ब्लैक पैंथर’ की अकेली फिल्म के आगे लगभग 303 करोड़ कम है।
तो लेटिशिया राइट, ल्युपिटा न्योंगो, डैने गुरिरा और विंस्टन ड्यूक स्टारर इस फिल्म का निर्माण केविन फीज और नेट मूर ने मार्वल स्टूडियो के बैनर तले किया गया है। मूवी मेकिंग में पूरे 250 मिलियन डॉलर ( 2025 करोड़ ) खर्च किए गए। इस हिसाब से देखा जाए तो पहले ही वीकेंड में यह फिल्म तकरीबन 648 करोड़ रुपए के फायदे में पहुंच गई है।
भारत में भी खूब चली फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर’ ने अकेले भारत से पहल वीकेंड में लगभग 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बताया जाता है कि फिल्म ने पहले दिन 15.48 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 17.68 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 17.42 करोड़ रुपए की कमाई की है।