प्राचीन ग्रीक पद्धति ‘द गोल्डन रेशो आफ ब्यूटी फाई’ के मानदंडों के मुताबिक जब देखा गया तो सुंदरता का प्रतिशत भी सामने आ पाया, जिससे ये बताने में आसानी रही कौन ज्यादा सुंदर है। इस साइंटिफिक तरीके से आंखों, होठों, आईब्रो, चिन और चेहरे की आकृति के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया है कि सबसे सुंदर महिला का खिताब किसे दिया जाना चाहिए। ये मैजरमेंट लंदन के प्रसिद्ध कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा की ओर से किए गए। आइए जानते हैं इस साइंटिफिक तरीके के पैमाने पर कौनसी महिला खरी उतरी है:
बेला हदीद
गोल्डन रेशो मैजरमेंट के मुताबिक, सुपरमॉडल बेला हदीद को दुनिया की सबसे खूबसूतरत महिला बताया गया है। उनका फेस 94.35 प्रतिशत परफेक्ट पाया गया।
इस लिस्ट में पॉप सिंगर बियोंसे को दूसरा स्थान मिला। उनका फेस 92.44 प्रतिशत परफेक्ट बताया गया।
एक्ट्रेस अंबर हर्ड को 91.85 प्रतिशत स्कोर मिला है। इसके साथ ही उन्हें तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
पॉप सिंगर अरियाना ग्रेंडे को 91.81 प्रतिशत के साथ और चौथा स्थान मिला।फोर्ब्स ने जारी की सबसे अधिक कमाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट
डा जूलियन के अनुसार, बेला हदीद चेहरे के सभी हिस्सों के मैजरमेंट में परफेक्ट आईं। उनके चिन का स्कोर सर्वाधिक अच्छा रहा। इसके लिए उन्हें 99.7 प्रतिशत स्कोर दिया गया। मतलब 100 में बस 0.3 प्रतिशत ही कम।
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस एक फिल्म के लिए ले रही हैं इतनी फीस! हीरो भी पीछे, जानकर रह जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि चेहरे की सुंदरता को मापने की ये गणितीय पद्धति ललाट की हेयरलाइन से शुरू होकर आंखों के बीच से मापना शुरू करती है। इसके बाद नाक के नीचे से चिन के बॉटम तक माप की जाती है। एक व्यक्ति को तब ज्यादा सुंदर माना जाता है जब उसके सारे मापदंड समान स्कोर पर आते हैं।