बता दें कि यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐंटमेन’ का सीक्वल है। यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 20वीं फिल्म है। यह फिल्म हल्की-फुल्की, कम मारधाड़ वाली और अच्छे विजुअल वाली है। गौरतलब है कि इससे पहले ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार’ रिलीज हुई थी, जिसने जबरदस्त कमाई की थी। हालांकि ‘ऐंटमैन एंड द वास्प’ ‘एवेंजर्स’ से एकदम हटकर है।
बॅालीवुड ही नहीं हॅालीवुड में भी छाया प्रियंका का हॅाट अवतार, इन 5 फिल्मों में दिए INTIMATE SCENES
No data to display.स्टोरी
स्कॉट लैंग एक सुपरहीरो और पिता की जिंदगियों के बीच बैलेंस बैठा रहे हैं। वहीं होप वेन डायने और डॉ. हैंक पेम एक अर्जेंट नया मिशन शुरू कर रहे हैं जिससे जुड़े पुराने रहस्यों का पर्दाफाश करने के लिये ऐंटमैन और द वास्प की लड़ाई होती है। फिल्म धीरे-धीरे ओपन होती है, इसलिये किरदारों के स्थापित होने, बदलने और नैचुरल होने के लिये बहुत सा स्पेस छोड़ जाती है। इसमें एक्शन सीन्स के इर्द-गिर्द अच्छे से किरदार उभरते हैं और थोड़ा बहुत हंसी मजाक भी। इवैंजलाइन लिली, होप वेन डायने (WASP) के रोल में पूरी लाइम लाइट ले जाती हैं।पॉल रूड ने भी काफी अच्छा अभिनय किया है।
OMG! बंद होने जा रहा स्टार प्लस का सबसे बड़ा शो, नाम जान चौंक उठेंगे आप
अभिनय
सपोर्टिंग किरदारों की बात करें तो माइकल डगलस, डॉ हैंक पेम के रूप में काफी हैं। उन्हें माइकल पेफिफर के साथ पहली बार जोड़ी बनाते देखना अच्छा लगता है। पेफिफर की बात करें तो उन्होंने अपने लिमिटेड स्क्रीन टाइम को अच्छे से पेम की पत्नी जेनेट के तौर पर भुनाया है। विलेन और सपोर्टिंग कास्ट को भी मिलाकर सारे ही कैरेक्टर बहुत हल्के-फुल्के ढंग से और अच्छे से प्लॉट से जोड़कर लिखे गए हैं।