scriptसिंगर निक कार्टर की छोटी बहन का निधन, घर में पसरा मातम | American singer nick carter sister bobbie jean carter passes away ente | Patrika News
हॉलीवुड

सिंगर निक कार्टर की छोटी बहन का निधन, घर में पसरा मातम

Bobbie Jean Carter Passed Away: फेमस सिंगर की छोटी बहन का रविवार को निधन हो गया। मौत किस वजह से हुई यह सामने नहीं आ पाया है।

Dec 24, 2023 / 03:24 pm

Priyanka Dagar

american_singer_nick_carter_sister_bobbie_jean_carter_passes_away.jpg

फेमस सिंगर की छोटी बहन का रविवार को निधन

Bobbie Jean Carter Passed Away: अब मशहूर सिंगर के घर से बड़ी दुख भरी खबर सामने आ रही है। सिंगर ने अपनी बहन को खो दिया है। वो और उनका पूरा परिवार इस समय गहरे सदमें में हैं। अचानक हुई बहन की मौत से फैंस को भी जोरदार झटका लगा है। बैकस्ट्रीट बॉयज़ (Backstreet Boys) फेम अमेरिकन सिंगर निक कार्टर (Nick Carter) की छोटी बहन बॉबी जीन कार्टर (Bobbie Jean Carter) अब हमारे बीच नहीं रहीं।
क्या रही मौत की वजह?
बता दें, निक के भाई यानी सिंगर आरोन कार्टर (Aaron Carter) का भी बीते साल निधन हो गया था। ऐसे में अब उन्होंने अपने परिवार के एक और शख्स को खो दिया है। भाई-बहन के चले जाने से सिंगर पूरी तरह टूट गए हैं। ऐसे में अब सिंगर निक कार्टर और उनका परिवार इस मुश्किल वक्त से उबरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, सिंगर की छोटी बहन बॉबी जीन कार्टर की मृत्यु कैसे हुई अभी यह साफ नहीं हुआ है।
https://twitter.com/PopCrave/status/1738657371981815952?ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को सुबह के समय अमेरिका के फ्लोरिडा में बॉबी जीन कार्टर का निधन हुआ है। इसके बाद से ही उनकी मां बेटी के अचानक चले जाने से गहरे सदमे में हैं। बॉबी की मां जेन कार्टर (Jane Carter) अभी कुछ भी सोचने- समझने की हालत में नहीं हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / सिंगर निक कार्टर की छोटी बहन का निधन, घर में पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो