आलिया भट्ट और गैल गैडोट की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के ट्रेलर के साथ-साथ इसका इवेंट भी काफी चर्चा में है। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के इवेंट में हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जेमी डोर्नन दिखाई दिए। जेमी डोर्नन की सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से तुलना हो रही है। दोनों का फेस लोगों को एक जैसा लग रहा है। जेमी डोर्नन को लेकर ट्विटर पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आए। तो चलिए देखते है ट्विटर पर लोग इसको लेकर क्या लिख रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो पहले ये राहुल गांधी लगे’। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आलिया भट्ट की फिल्म में राहुल गांधी भी है क्या’।