डायना को दिया यह गिफ्ट:
दरअसल, प्रियंका ने अपनी डॉगी डायना के लिए एक नया ट्रैवल बैग लिया है। प्रियंका ने इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है। फोटो में प्रियंका, डायना के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। डायना ट्रैवल बैग के अंदर बैठी है। तस्वीर देखकर लग रहा है कि प्रियंका उसे ट्रैवल बैग से बाहर बुला रही हैं लेकिन वह बाहर आने को तैयार नहीं है। तस्वीर में प्रियंका बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ लिखा यह:
प्रियंका ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘Thank you @mimi for Diana’s new @goyardofficial travel home! She refuses to leave it! we love u!’
डायना का है इंस्टाग्राम अकाउंट, जीती है ऐसी लाइफ:
रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका की डायना ढाई साल की है। बता दें कि डायना का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। इंस्टा पर उसके करीब 96 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। डायना न्यूयॉर्क में रहती है। यहां प्रियंका का एक अपार्टमेंट है। इस घर में डायना के लिए खास रूम बनाया गया है। इसमें स्पेशल बेड, खिलौने, एसी और अन्य कई सुविधाएं मौजूद हैं।