script36 हजार की जैकेट के बाद प्रियंका ने अब अपनी डॉगी को तोहफे में दिया यह अनोखा घर | After Designer jacket Priyanka Chopra gift travel bag to her pet Diana | Patrika News
हॉलीवुड

36 हजार की जैकेट के बाद प्रियंका ने अब अपनी डॉगी को तोहफे में दिया यह अनोखा घर

प्रियंका ने हाल में डायना को 36 हजार की जैकेट दी थी।

Jan 25, 2019 / 03:46 pm

Mahendra Yadav

Priyanka chopra with pet

Priyanka chopra with pet

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों प्रियंका के साथ उनकी पालतू डॉगी डायना भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि हाल में प्रियंका की डॉगी अपनी डिजाइनर जैकेट को लेकर सुर्खियों में आई थी। प्रियंका ने हाल में डायना को 36 हजार की जैकेट दी थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब डायना को प्रियंका ने एक और शानदार गिफ्ट दिया है। बता दें कि प्रियंका अपनी डॉगी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है।

डायना को दिया यह गिफ्ट:
दरअसल, प्रियंका ने अपनी डॉगी डायना के लिए एक नया ट्रैवल बैग लिया है। प्रियंका ने इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है। फोटो में प्रियंका, डायना के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। डायना ट्रैवल बैग के अंदर बैठी है। तस्वीर देखकर लग रहा है कि प्रियंका उसे ट्रैवल बैग से बाहर बुला रही हैं लेकिन वह बाहर आने को तैयार नहीं है। तस्वीर में प्रियंका बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं।

36 हजार की जैकेट के बाद अब प्रियंका ने अब अपनी डॉगी को तोहफे में दिया यह अनोखा घर

तस्वीर के साथ लिखा यह:
प्रियंका ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘Thank you @mimi for Diana’s new @goyardofficial travel home! She refuses to leave it! we love u!’

36 हजार की जैकेट के बाद अब प्रियंका ने अब अपनी डॉगी को तोहफे में दिया यह अनोखा घर

डायना का है इंस्टाग्राम अकाउंट, जीती है ऐसी लाइफ:
रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका की डायना ढाई साल की है। बता दें कि डायना का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। इंस्टा पर उसके करीब 96 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। डायना न्यूयॉर्क में रहती है। यहां प्रियंका का एक अपार्टमेंट है। इस घर में डायना के लिए खास रूम बनाया गया है। इसमें स्पेशल बेड, खिलौने, एसी और अन्य कई सुविधाएं मौजूद हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / 36 हजार की जैकेट के बाद प्रियंका ने अब अपनी डॉगी को तोहफे में दिया यह अनोखा घर

ट्रेंडिंग वीडियो