गिफ्ट देने आए फैन संग Salman Khan ने की बदतमीजी, बाकी फैंस लगा रहे फटकार
कौन हैं ली मिन-हो?
ली मिन-हो साउथ कोरिया के एक जाने-माने एक्टर हैं. खास बात ये है कि उनकी फैन फॉलोइंग की कोई सीमा नहीं है. उनके फैंस उनको केवल कोरियरा में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं ली मिन-हो एक बेहतरनी एक्टर होने के साथ-साथ एक दमदार सिंगर, क्रिएटिव, मॉडल और बिजनसमैन भी हैं. उनका जन्म सियोल साउथ कोरिया में 22 जून 1987 को हुआ था.
उनका वैक्स स्टैचू भी बना है
आपको पता होगा कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई बड़े और दिग्गज स्टार्स के वैक्स स्टैचू बने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ली मिन-हो साउथ कोरिया के पहले ऐसे स्टार हैं, जिनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैचू बना हुआ है. इतना ही नहीं वो इतने फेमस है कि उनको सोशल मीडिया पर 29 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं, जो बेहद ज्यादा है. इसके अलावा उनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैचू भी है. बड़ी बात तो ये है कि उनका पहला वैक्स स्टैचू साल 2013 में शंघाई म्यूजियम और फिर साल 2014 में हॉन्ग-कॉन्ग में बनाया गया था.
फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते थें ली मिन-हो
ली मिन-हो आज एक्टर के तौर पर जितने सफल और जाने-माने हैं, लेकिन वो हमेशा ये ये नहीं बनना चाहते थे. जी हां, उनको बचपन से ही फुटबॉल खेलने में काफी इंटरस्ट था और वो एक फुटबॉल प्लेयर ही बनना चाहते थें, लेकिन उनकी किस्मत में एक्टर बनके कमकना लिखा था, तो आज वो सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले स्टार बन चुके हैं. दरअसल, जब ली मिन-हो 5वीं क्लास में थे तब उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनका फुटबॉल प्लेयर बनने का सपना टूट गया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की.
वर्ल्ड लेवल पर मिली पहचान
ली मिन-हो अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्कील और हैंडसम लुक के लिए पसंद किया जाता है, लेकिन अगर उनकी वर्ल्ड लेवल पहचान की बात करें तो, वो उन्हें ‘Boys Over Flowers’ ड्रामा से मिली थी, जो साल 2009 में रिलीज हुआ था. इसके बाद वे ‘Personal Taste’, The Heirs’, ‘The Legend of the Blue Sea’, The King: Eternal Monarch में नजर आ चुके हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज Pachinko रिलीज हुई है, जिसको दर्शकों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.