अकैडमी की अथॉरि ने किया क्राइसिस टीम का गठन
अकैडमी की अथॉरिटी ने विल स्मिथ और क्रिस रॉक वाले वाक्या को देखते हुए क्राइसिस टीम का गठन किया। इस टीम को बनाने का मकसद अवॉर्ड के दौरान ऐसे कॉन्ट्रोवर्शियल हादसों को मैनेज करना है। इस टीम की चुनौती होगी कि मुश्किल परिस्थिति में टीम के सभी लोग तुरंत इकट्ठा हो सकें। इससे पहले एकेडमी प्रसिडेंट जेनेट यांग ने कहा था कि इस घटना पर जो एक्शन लिया गया था वह काफी नहीं था।
इस टीम को लेकर बनाई गई कई तरह की योजनाएं
इस टीम के बारे में अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड साइंसेज (अकैडमी) के CEO बिल क्रेमर ने बताया, “हमने एक क्राइसिस टीम बनाई है। ऐसा कुछ हमने पहले कभी नहीं बनाया था। इसको लेकर कई तरह की योजनाएं हैं। हमें उम्मीद है कि हम किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे। ऐसी परिस्थितियां जो अभी हम सोच भी नहीं सकते।” बिल क्रेमर के मुताबिक उनकी हर मुमकिन कोशिश है कि आगे से ऐसा कोई हादसा ऑस्कर में न हो।
अमेरिकी मैगजीन ने की भविष्यवाणी, जूनियर एनटीआर को ऑस्कर में मिल सकता है बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को इस लिए मारा था थप्पड़
बता दें, पिछले साल ऑस्कर समारोह के दौरान विल स्मिथ और क्रिस रॉक के विवाद ने दुनियाभर का ध्यान खींचा था। दरअसल, विल को क्रिस का मजाक बिल्कुल भी रास नहीं आया था। उन्हें किंग रिचर्ड्स के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। लेकिन उन्हें स्टेज पर बुलाने से पहले क्रिस रॉक ने उनकी वाइफ को लेकर मजाक किया था। जिसके बाद वह स्टेज पर गए और थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद अकैडमी ने स्मिथ पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया था, वहीं क्रिस ने इस साल ऑस्कर होस्ट करने से मना कर दिया था।
इस बार का ऑस्कर समारोह भारत के लिए है खास
आपको बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणआ हो चुकी है। इस बार का ऑस्कर भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए खासा है। क्योंकि फिल्म ‘आरआरआर’ का गाना ‘नाटू-नाटू’ बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नामांकित किया गया है। वहीं, शौनक सेन की डॉक्युमेंटरी ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ ऑस्कर की रेस में शामिल है। यही नहीं, गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘द एलेफैंट विसपरर्स’ को भी ऑस्कर के लिए नामांकन मिला है।