scriptक्रिस रॉक-विल स्मिथ थप्पड़ कांड के बाद उठाया गया बड़ा कदम, दोबारा नहीं हो पाएगी ऐसी घटना | Academy adds Oscars 'crisis team' after Will Smith slap fiasco | Patrika News
हॉलीवुड

क्रिस रॉक-विल स्मिथ थप्पड़ कांड के बाद उठाया गया बड़ा कदम, दोबारा नहीं हो पाएगी ऐसी घटना

Oscars Adds Crisis Team: ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ और क्रिस रॉक वाले वाक्या को देखते हुए अकैडमी की अथॉरिटी ने बड़ा कदम उठाया है। इसे लेकर समारोह में कुछ नए और अहम बदलाव किए गए हैं। ऑस्कर की टीम ने इस बार इस इवेंट के साथ क्राइसिस टीम को जोड़ा है।

Feb 23, 2023 / 02:40 pm

Archana Keshri

Oscars adds ‘crisis team’ to 2023 show after Will Smith-Chris Rock ‘slapgate’

Oscars adds ‘crisis team’ to 2023 show after Will Smith-Chris Rock ‘slapgate’

Oscars Adds Crisis Team: ऑस्कर 2023 अवॉर्ड समारोह के लिए अब कुछ ही दिन बाकी हैं। दुनियाभर के लोगों की इसपर निगाहें हैं। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स 12 मार्च को लॉस एंजिलिस में आयोजित किए जाने हैं। अकैडमी भी समारोह की तैयारियों में जुटी है। इस बीच अकैडमी टीम ने समारोह के आयोजन के लिए बड़े बदलाव किए हैं। दरअसल, ऑस्कर की टीम ने इस बार इस इवेंट के साथ ‘क्राइसिस टीम’ को भी जोड़ा है। हालाकि इस टीम का गठन साल 2022 में हुए थप्पड़ कांड के तुरंत बाद ही हो गई थी। जहां विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को स्टेड पर जाकर जोरदार थप्पड़ जड़ा था। इस थप्पड़ कांड का असर ऑस्कर 2023 पर भी नजर आ रहा है। इसी वजह से अकैडमी किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहती है।

अकैडमी की अथॉरि ने किया क्राइसिस टीम का गठन


अकैडमी की अथॉरिटी ने विल स्मिथ और क्रिस रॉक वाले वाक्या को देखते हुए क्राइसिस टीम का गठन किया। इस टीम को बनाने का मकसद अवॉर्ड के दौरान ऐसे कॉन्ट्रोवर्शियल हादसों को मैनेज करना है। इस टीम की चुनौती होगी कि मुश्किल परिस्थिति में टीम के सभी लोग तुरंत इकट्ठा हो सकें। इससे पहले एकेडमी प्रसिडेंट जेनेट यांग ने कहा था कि इस घटना पर जो एक्शन लिया गया था वह काफी नहीं था।

इस टीम को लेकर बनाई गई कई तरह की योजनाएं


इस टीम के बारे में अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड साइंसेज (अकैडमी) के CEO बिल क्रेमर ने बताया, “हमने एक क्राइसिस टीम बनाई है। ऐसा कुछ हमने पहले कभी नहीं बनाया था। इसको लेकर कई तरह की योजनाएं हैं। हमें उम्मीद है कि हम किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे। ऐसी परिस्थितियां जो अभी हम सोच भी नहीं सकते।” बिल क्रेमर के मुताबिक उनकी हर मुमकिन कोशिश है कि आगे से ऐसा कोई हादसा ऑस्कर में न हो।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी मैगजीन ने की भविष्यवाणी, जूनियर एनटीआर को ऑस्कर में मिल सकता है बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड


विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को इस लिए मारा था थप्पड़


बता दें, पिछले साल ऑस्कर समारोह के दौरान विल स्मिथ और क्रिस रॉक के विवाद ने दुनियाभर का ध्यान खींचा था। दरअसल, विल को क्रिस का मजाक बिल्कुल भी रास नहीं आया था। उन्हें किंग रिचर्ड्स के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। लेकिन उन्हें स्टेज पर बुलाने से पहले क्रिस रॉक ने उनकी वाइफ को लेकर मजाक किया था। जिसके बाद वह स्टेज पर गए और थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद अकैडमी ने स्मिथ पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया था, वहीं क्रिस ने इस साल ऑस्कर होस्ट करने से मना कर दिया था।

इस बार का ऑस्कर समारोह भारत के लिए है खास


आपको बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणआ हो चुकी है। इस बार का ऑस्कर भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए खासा है। क्योंकि फिल्म ‘आरआरआर’ का गाना ‘नाटू-नाटू’ बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नामांकित किया गया है। वहीं, शौनक सेन की डॉक्युमेंटरी ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ ऑस्कर की रेस में शामिल है। यही नहीं, गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘द एलेफैंट विसपरर्स’ को भी ऑस्कर के लिए नामांकन मिला है।

यह भी पढ़ें

‘एंट-मैन’ स्टार पॉल रुड ने भारत की इस फिल्म को बताया फेवरेट, शाहरुख खान को लेकर कही ये बात

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / क्रिस रॉक-विल स्मिथ थप्पड़ कांड के बाद उठाया गया बड़ा कदम, दोबारा नहीं हो पाएगी ऐसी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो