मोबाइल में स्थानीय लोगों से जुड़े अश्लील क्लिप रखता था DSP देविंदर सिंह, लगातार छापेमारी कर रहा NIA
डॉक्टरों के हाथ-पांव फूल गए,मचा हड़कंप…
चंडीगड़ के करीबी हरियाणा के पंचकूला में पूरा अस्पताल उस समय अलर्ट हो गया जब यह सूचना मिली कि चीन से लौटे एक युवक को यहां भर्ती करने के लिए लाया जा रहा है। दरअसल, बीते रविवार को सेक्टर-6 के जनरल हॉस्पिटल काे अचानक सूचित किया गया कि चीन के वुहान से एक युवक पंचकूला आया है। कहीं उसमे कोरोना वायरस तो नहीं पनप रहे। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिया लाया जा रहा है।युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। युवक को अस्पताल में लाने की सूचना मिली ही थी कि सभी डाॅक्टराें से लेकर पूरे स्टाफ ने मास्क पहन लिए और अलर्ट हो गए। अस्पताल में युवक के आने का इंतजार हो ही रहा था कि इस बीच डाॅक्टराें काे पता चला कि युवक ने अपस्ताल आने से मना कर दिया है। वह स्वस्थ होने का हवाला देकर अस्पताल आने से इंकार कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…
युवक पंचकूला के सेक्टर 10 में रहता है और हाल ही में चीन के वुहान से लौटा है। वुहान से कोरोना वायरस उत्पन्न हुआ है। जब एक टीम युवक को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची तो उसने कहा कि जब मैं पूरी तरह से ठीक हूं ताे क्याें अस्पताल में दाखिल हाेने के लिए जाउं। युवक ने भले ही भर्ती होने से मना कर दिया हो लेकिन टीम उस पर नजर बनाए हुए है। अगर उसकी हालत में कुछ परिवर्तन दिखता है तो उसे फ़ौरन अस्पताल लाया जाएगा। अस्पताल को हर समय अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य महानिदेशक हरियाणा के अलावा उपायुक्त पंचकूला काे इस बारे में बताया गया है। पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने स्वास्थ्य विभाग काे सतर्क रहने के लिए कहा है।