मानसून में क्यों बढ़ जाता है Dengue का खतरा, जानिए डेंगू से खुद की सुरक्षा के उपाय
Dengue : मानसून आता है तो लोग समझते है डेंगू (Dengue) का सीजन आ गया। लेकिन हमारे दिमाग में हमेशा यह बात आती रहती है कि क्या कारण है कि मानसून का मौसम आया और डेंगू का साया छाया।
हमारा मानना है कि गंदगी इस चीज की सबसे बड़ी जड़ हैं। जहां कही भी पानी का ठहराव होता है डेंगू (dengue) मच्छर का घर बन जाता है क्योंकि डेंगू मच्छ
Dengue : मानसून आता है तो लोग समझते है डेंगू (Dengue) का सीजन आ गया। लेकिन हमारे दिमाग में हमेशा यह बात आती रहती है कि क्या कारण है कि मानसून का मौसम आया और डेंगू का साया छाया।
हमारा मानना है कि गंदगी इस चीज की सबसे बड़ी जड़ हैं। जहां कही भी पानी का ठहराव होता है डेंगू (dengue) मच्छर का घर बन जाता है क्योंकि डेंगू मच्छर पानी में ही पनपता है और डेंगू होने का कारण एडीज मच्छर होता है। इसी कारण से डेंगू मानसून के मौसम में सक्रिय हो जाता है ऐसा नहीं है कि यह बिना मानसून आपको संक्रमित नहीं कर। यदि आपके आस पास गंदगी रहती है या पानी ठहरने की जगह है तो यह आपको किसी भी मौसम में संक्रमित कर सकता है। आज हम जानेंगे कि कैसे इससे बचा जाए और क्या इसकी सुरक्षा है।
मानसून में डेंगू से सुरक्षा के उपाय Tips to protect yourself from dengue in monsoon
मानसून के मौसम में हम डेंगू (Dengue) को रोक नहीं सकते है लेकिन हम खुद से इसकी सुरक्षा अवश्य कर सकते हैं इसलिए जानिए कैसे की जाए इससे सुरक्षा
ठहरे हुए पानी को हटाएं एडीज मच्छर पानी में अंडे देते हैं और यदि हम उस पानी को वहां से हटा देते हैं तो हम इससे खुद की सुरक्षा कर सकते हैं। इसलिए हमारा पहला काम होता है कि हमें उस पानी को हटाना होगा जो हमारे पास ठहरा हुआ है। जैसे फूलों के गमले, बाल्टियाँ, बेकार पड़े टायर, ओवरहेड टैंक, छत पर पानी का भंडारण और बंद नालियाँ आदि।
मच्छर भगाने वाली दवाओं का उपयोग यदि हमें मानसून के मौसम में डेंगू से बचना है तो हमें दवाओं का उपयोग करना होगा। इसी के साथ हमें घर के दरवाजे, खिडकी आदि सभी को बंद रखना होगा और यदि खिडकी पर जाली नहीं है तो हमें उनको सही करवाना होगा। हमें घर पर छोटे बच्चों को इन सब से बचाने के लिए बिस्तर पर मच्छरदानी का उपयोग करना होगा।
मच्छरों से होने वाली इन विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि मच्छरों के काटने से बचें। इसके लिए मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें।
सुरक्षात्मक कपड़े पहनें, जिसनें आपका शरीर ज्यादा से ज्यादा कवर हो, ताकि मच्छरों के लिए आपका काटना मुश्किल रहे। इसके लिए फुल आस्तीन वाले कपड़े और पैंट पहनें।
मच्छरों से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दे और न ही कोई ऐसी चीज रखें, जो मच्छरों के प्रजनन के लिए जगह बन सके।
बीमार होने या अपने अंदर किसी भी तरह का कोई लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Hindi News / Health / मानसून में क्यों बढ़ जाता है Dengue का खतरा, जानिए डेंगू से खुद की सुरक्षा के उपाय