लाइम एक संक्रामक बीमारी है। लाइम बीमारी बोरेलिया बर्गडोर्फेरी बैक्टीरिया के काटने से फैलता है। लाइम बीमारी सूजन व लालिमा से संबंधित एक इन्फेक्शन है, जो मनुष्य में एक बोरेलिया बर्गडोर्फेरी नामक कीट के काटने से फैलता है। बोरेलिया बर्गडोरफेरी बेहद छोटे जीव होते हैं, जो व्यक्ति की त्वचा से चिपक जाते हैं व कुछ दिनों तक त्वचा से खून चूसते रहते हैं और व्यक्ति को पता भी नहीं चल पाता है। यह कीट इतने छोटे होते हैं कि इन्हें देख पाना मुश्किल होता है। जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर संक्रमण फैलता है और व्यक्ति लाइम बीमारी का शिकार होने लगते है।
लाइम बीमारी होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण देखने को मिल सकते है। बोरेलिया बर्गडोर्फेरी बैक्टीरिया कीट के काटने के 3 से 30 दिनों के अंदर लाइम बीमारी के लक्षण पैदा होने लग जाते हैं। तो आइए जानते इन लक्षणों के बारे में
लाइव बीमारी से बचाव करने के लिए कई तरह के उपाय अपना सकते हैं। जिससे आप इस संक्रमण कीट को काटने से रोक सकते हैं, जो ये लाइम बीमारी को फैलाता है। आप ऐसे कपड़े पहने जिसमें कीट दिखाई दे सके और शरीर में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।