scriptलंबे समय तक खांसी का बना रहना, इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण | Walking pneumonia can be the cause of prolonged cough | Patrika News
स्वास्थ्य

लंबे समय तक खांसी का बना रहना, इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

वॉकिंग निमोनिया (Walking pneumonia) के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के स्थान पर निर्भर करते हैं। यदि बच्चे का संक्रमण फेफड़ों के ऊपरी या मध्य हिस्से में है, तो उसे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है

जयपुरNov 30, 2024 / 01:39 pm

Puneet Sharma

Walking pneumonia

Walking pneumonia

Walking pneumonia: सर्दी के मौसम में लोगों को खांसी की समस्या बनी रहती है जिसे वे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है यह वॉकिंग निमोनिया के भी संकेत हेा सकते हैं। वॉकिंग निमोनिया (walking pneumonia) फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी होती है जो माइकोप्लाज्मा न्यू​मोनिया बैक्टीरिया के कारण होती है। इस बीमारी में हमें घर पर ही रहना चाहिए जब तक एंटीबायोटिक उपचार शुरू न हो जाए।

क्या है वॉकिंग निमोनिया के लक्षण और संकेत : What are the symptoms and signs of walking pneumonia

जब आपकी खासी 7 से 10 तक बनी रहे और यह दिनों दिन बढ़ती रहे तो इसके पीछे का कारण वॉकिंग निमोनिया हो सकता है। इसके लक्षण हल्के होने के साथ गंभीर भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

क्या वेपिंग स्मोकिंग से कम हानिकारक

लक्षण

वॉकिंग निमोनिया के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के स्थान पर निर्भर करते हैं। यदि बच्चे का संक्रमण फेफड़ों के ऊपरी या मध्य हिस्से में है, तो उसे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। दूसरी ओर, यदि संक्रमण फेफड़ों के निचले हिस्से (पेट के निकट) में है, तो उसे सांस लेने में कोई समस्या नहीं हो सकती, लेकिन उसे पेट में दर्द, मतली या उल्टी का अनुभव हो सकता है। जैसे कुछ लक्षण इस प्रकार है
101°F (38.5°C) या उससे कम बुखार, एक खांसी जो हफ्तों से लेकर महीनों तक बनी रह सकती है, थकान (अत्यधिक थकावट का अनुभव), सिरदर्द, ठंड लगना, गले में खराश और सर्दी या फ्लू, जैसे अन्य लक्षण, तेज़ सांस लेना या घुरघुराहट के साथ सांस लेना, सांस लेने में कठिनाई,
सीने या पेट में दर्द, अस्वस्थता (बेचैनी का अनुभव), उल्टी, भूख न लगना (बड़े बच्चों में) या शिशुओं में ठीक से खाना न खाना, चकत्ते, जोड़ों में दर्द आदि समस्या रहना।

वॉकिंग निमोनिया का निदान : Diagnosis of walking pneumonia

डॉक्टर सामान्यतः एक परीक्षण के माध्यम से वॉकिंग निमोनिया (walking pneumonia) का निदान करते हैं। वे बच्चे की श्वास की जांच करेंगे और एक विशेष ध्वनि सुनेंगे, जो अक्सर वॉकिंग निमोनिया का संकेत होती है। यदि आवश्यक समझा जाए, तो वे निदान की पुष्टि के लिए छाती का एक्स-रे या बच्चे के गले या नाक से बलगम के नमूनों की जांच करने का निर्देश दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें

सर्दी के पूरे सीजन रहना है बीमारियों से दूर, डाइट में शामिल करें ये फूड्स

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / लंबे समय तक खांसी का बना रहना, इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो