विटिलिगो की बात करें तो इसके होने पर स्किन में सफ़ेद दाग पड़ जाते हैं, जो धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं, कई बार तो ये बॉडी में पूरी तरह से बुरी तरह फ़ैल जाते हैं, ये कभी-कभी तो पूरे बॉडी में तेजी से फ़ैल सकते हैं। इस बीमारी का यदि सही समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो ये मुँह के अंदर के हिस्से से लेकर बालों तक फ़ैल सकते हैं।
विटिलिगो के क्या हो सकते हैं लक्षण
इस बीमारी के शुरुआत के लक्षण की बात करें तो इसके लक्षण पैची होना है, ये लक्षण सबसे ज्यादा हांथो, पैरों और शरीर के कई सारे पार्ट्स में हो सकते हैं, अन्य लक्षणों की बात करें तो ये बालों, दाढ़ी और अन्य बॉडी पार्ट्स में हो सकते हैं, विटीलीगो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है, इसका खतरा ज्यादातर 30 साल के उम्र के लोगों को ज्यादातर रहता है।
यह भी पढ़ें: दूध में चीनी डालकर पीते हैं तो आज ही छोड़ दीजिए इस हैबिट को, सेहत को हो सकते हैं ढेरों नुकसान
सफ़ेद दाग की बीमारी को आमतौर पर लोग छुआछूत की बीमारी मानते हैं, पर ये बीमारी छुआछूत की बीमारी नहीं है, ये आमतौर पर गैर-संक्रामक बीमारी है, जो एक से दूसरे तक नहीं फैलती है।
यह भी पढ़ें: बॉडी में अनचाही गांठों से रहते हैं परेशान, कहीं ये लिपोमा तो नहीं, जाने कैसे करें पहचान
यदि आप सफ़ेद दाग के प्रभाव को कम करना चाहते हैं या इसे बढ़ने नहीं देना चाहते हैं तो आपको कोशिश करना चाहिए कि साबुन, डिटर्जेंट का इस्तेमाल कम से कम मात्रा में ही करें, इसके आलावा कोशिश करें कि रासायनिक तत्वों के संपर्क में न आएं, वहीं यदि अत्यधिक तनाव या चिंता में रहते हैं तो भी इसे लेने से बचें।
यह भी पढ़ें: लीची की तरह इसके पत्ते भी हैं कई सारे फायदेमंद तत्वों से भरपूर, जानें कैसे करें इस्तेमाल