डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशखबरी! ये दो चीजें करेंगी ब्लड शुगर को कंट्रोल
विटामिन बी का शरीर में मुख्य काम विटामिन बी लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन और शरीर को खाए गए खाने से ऊर्जा दिलाने का काम करता है। जब विटामिन बी12 की कमी होती है तो रेड ब्लड सेल्स कम होने लगती हैं और इससे व्हाइट ब्लड सेल्स बढ़ने लगती है। रेड ब्लड सेल्स के कम होने से शरीर को कई नुकसान और बीमारियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, बी12 के संकेत शरीर पर कई तरह से नजर आते हैं।
1. नाखून के रंग अचानक से नीले रंग या मटमैले से नजर आने लगते हैं। हाइपरपिग्मेंटेशन के कारण ऐसा होता है।
2. गहरे रंग की लंबी धारियों के साथ नाखून गहरे काले दिखते हैं।
3. कई बार नाखूनों पर जालीदार गहरे रंग की धारियां उभर आती है।
यदि समय रहते इन नाखूनों के बदलाव को पहचान लिया जाए तो विटामिन बी12 की कमी से होने वाले रोगों को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़े-ये सप्लीमेंट बढ़ा सकता है ब्लड क्लॉटिंग का खतरा, जानिए इसके नुकसान
– दिल की धड़कन रुकना यानि हार्ट अटैक का खतरा
– आखों की रौशनी कम होना और अचानक से दिखतना बंद होना
– याददाश्त कम होते जाना
– शरीर के किसी भी अंग में सुई सी चुभन या सुन्नाहट का बढ़ना
– शरीर के अंगों का सही से काम न कर पाना
– बांझपन की समस्या
– नसों से जुड़ी समस्याएं
– आमाशय का कैंसर
– तंत्रिका नली में दोष
– खून में थक्के जमने की संभावना
– स्ट्रोक आने की संभावना बढ़ना
– खून की कमी और थकान के साथ कमजोरी महसूस होना
– डिप्रेशन या स्ट्रेस लेवल का बढ़ना
– गले में खराश का बढ़ना
याद रहे विटामिन बी 12 की कमी से होने वाली बीमारियां काफी घातक होती है, इसलिए समय रहते इनके संकेतों को पहचान कर इसकी पूर्ति शरीर में करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।