scriptIron Deficiency: आयरन की कमी होने पर हो सकते शरीर को ढेरों नुकसान,इन लक्षणों को न करें इग्नोर | symptoms and signs of iron deficiency in human body | Patrika News
स्वास्थ्य

Iron Deficiency: आयरन की कमी होने पर हो सकते शरीर को ढेरों नुकसान,इन लक्षणों को न करें इग्नोर

Iron Deficiency: बॉडी में यदि आयरन की कमी हो जाए तो इससे शरीर को कई सारे नुकसान हो सकते हैं, इसलिए यदि आपको ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो इन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए। ये आयरन की कमी के कारण के कारण भी हो सकते है।

Dec 10, 2021 / 11:54 am

Neelam Chouhan

आयरन की कमी होने पर हो सकते शरीर को ढेरों नुकसान,इन लक्षणों को न करें इग्नोर

Iron Deficiency symptoms and signs

नई दिल्ली। Iron Deficiency: आयरन की बात करें तो ये शरीर में यदि भरपूर मात्रा में न हो तो आपके शरीर को ढेरों नुकसान हो सकते हैं। आयरन एक ऐसा मिनरल भी होता है जो बॉडी को मजबूती देने का काम करता है। यदि इसकी मात्रा शरीर में कम हो जाए तो आप अनेकों बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। इसके कमी से वहीं खून की कमी भी हो सकती है। यदि आप बॉडी में ऑक्सीजन की कमी की पूर्ती करना चाहते हैं तो भी आयरन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये कई चीजों में भी जरूरी होता है जैसे कि थकावट दूर करने में, बच्चों के ग्रोथ के लिए। इसलिए आपको आयरन की मात्रा की कमी न हो इसपर खासतौर पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है।
चलिए जानते हैं आयरन की कमी के कारण आपको कौन-कौन से लक्षण शरीर में दिखाई दे सकते हैं।
आयरन की कमी होने पर कौन-कौन से लक्षण हो सकते हैं-
यदि शरीर में आयरन की कमी हो जाए तो आपको अनेकों दिक्कतों का समाना करना पड़ सकता है। जैसे कि लगातार सिर में दर्द होना,बेहोसी या चक्कर आना,थकान महसूस करना आदि। वहीं और लक्ष्णों कि बात करें तो सांस लेने में तकलीफ महसूस होना, बेचैनी की शिकायत होना आदि। आयरन की कमी का प्रभाव न केवल आपके स्वास्थ्य के ऊपर पड़ता है बल्कि स्किन पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
इसकी कमी से कौन-कौन से परेशानियां हो सकती हैं-
-इम्युनिटी वीक होना
-पैरों में दर्द व थकान
-शरीर में थकान का बने रहना
-बालों का झड़ना,व बेजान होना
-बार-बार बैचनी और घबराहट महसूस होना

आयरन की कमी से होने वाली बीमारियां-
iron
-आयरन के मुख्य स्रोत
आयरन के माँसाहारी स्रोत
यदि आप मांसाहारी हैं और आयरन की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो आप मीट,चिकन,मटन,फिश,सेलमन फिश के जैसी चीजों को अपने रोजाना के डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये आपके शरीर को स्वस्थ बना के रखेंगें वहीं आयरन की कमी भी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ त्वचा से लेकर बालों के ग्रोथ में भी ये बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित होते हैं।
आयरन की शाकाहारी स्रोत
यदि आप भी शाहकारी हैं और शरीर से आयरन की कमी को दूर करना चाहते हैं तो इन चीजों को अपने रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं जैसे कि लौकी,कद्दू,आलू,चुकंदर,ड्राई फ्रूट्स,हरे पत्तेदार सब्जी आदि चीज़ें। ये न केवल शरीर से आयरन की कमी को दूर करेंगी बल्कि आपको स्वस्थ बना के भी रहेगी। वहीं ये बालों के ग्रोथ से लेकर त्वचा के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।

Hindi News / Health / Iron Deficiency: आयरन की कमी होने पर हो सकते शरीर को ढेरों नुकसान,इन लक्षणों को न करें इग्नोर

ट्रेंडिंग वीडियो