-भूख की कमी किडनी स्टोन का संकेत हो सकते हैं।
-यूरिन डिस्चार्ज करने के दौरान पेट में दर्द होना, जलन होना और यूरिन रुक-रुक के आना, ये भी स्टोन के लक्षण हो सकते हैं।
-कमर में दर्द होना, पेट के साथ बेली के आस-पास दर्द होना, ये सारे किडनी के लक्षण हो सकते हैं।
-किडनी में जिन व्यक्तियों के स्टोन होता है, उन्हें तेज बुखार आता है, इसलिए इसे नंजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
-कई बार किडनी में स्टोन को हम गैस के दर्द को मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, कमर, पेट के आस-पास अगर दर्द एक दर्द से ज्यादा रहे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ।
-किडनी में स्टोन होने पर वोमिटिंग की परेशानी हो सकती है, इसलिए बार-बार दर्द होने पर ये शिकायत हो सकती है।
-किडनी होने पर यूरिन का रुक रुक के आना और यूरिन का कम आना ये किडनी स्टोन का संकेत हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नाखूनों में इस तरह के बदलाव हो सकते हैं कई सारी बीमारियों के संकेत, जानिए लक्षण और बचाव के इन तरीकों के बारे में